Categories: News

PM के छोटे भाई Prahlad Modi के कार का हुआ एक्‍सीडेंट, परिवार के साथ जा रहे थे मैसूर

Published by

Prahlad Modi: PM Narendra Modi के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी मंगलवार को परिवार समेत एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। ये हादसा कर्नाटक के मैसूर में हुआ। हादसे के समय उनके साथ कार में उनकी पत्‍नी, बेटा व बहू भी मौजूद थे। बताया यह जा रहा है कि इस दुर्घटना में उनके बेटे व बहू को गंभीर चोटें आई हैं एवं उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उपचार के लिए सभी को अस्‍पताल में भर्ती भी कराया गया है। हालांकि परिवार को मैसूर के JSS अस्पताल में भर्ती भी करवा दिया गया है।

Prahlad Modi

उस समय गाड़ी में थे मेहुल के बच्चे

बताया यह जा रहा है कि गाड़ी में प्रह्लाद के साथ उनके बेटे मेहुल भी मौजूद थे। मेहुल के बच्चे उस समय गाड़ी में ही थे। लेकिन मैसूर के पास बांदीपुरा में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। असल में गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी एवं उसी की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ। हालांकि जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। टायर फट चुका है। पुलिस ने यह जानकारी दी है कि सभी को सिर्फ हल्की चोटें आई हैं एवं उनका पास ही के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Prahlad Modi

सूत्रों के अनुसार…

सूत्रों के अनुसार दुर्घटना में ड्राइवर के घायल होने के अलावा भी प्रहलाद मोदी, उनके बेटे एवं बहू समेत उनके पोते कार में थे। इन सभी को हल्की चोटें आई हैं एवं उन्हें इलाज के लिए जेएसएस अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है।

हल्की चोटें आई हैं सबको

मैसूर पुलिस अधीक्षक सीमा लटकर घटनास्थल तथा फिर अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों का यह कहना है कि सभी की हालत स्थिर है। सभी को हल्की चोटें भी आई हैं। अस्पताल पहुंचने पर उनका तुरंत इलाज भी किया गया। अब सभी खतरे से बाहर हैं। सिर्फ बच्चे को ही बाएं पैर में माइनर फ्रैक्चर हुआ है। 

अब 12 साल तक जमीन पर जिसका कब्जा, वही उसका मालिक, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

गजब! इस स्कूल में भी Kaun Banega Crorepati की तरह बच्चों को पढ़ाया जा रहा, इनाम देखिए कितना रुपया

Prahlad Modi

सांसद प्रताप ने अस्पताल का दौरा किया

दरअसल मैसूर-कोडागु निर्वाचन क्षेत्र के सांसद प्रताप सिम्हा ने अस्पताल का दौरा भी किया एवं कहा कि परिवार निजी कारणों से कहीं जा रहा था। एक्सीडेंट में सभी को हल्की चोटें भी आई हैं। बच्चे को माइनर फ्रैक्चर भी हुआ है।

राजनीति से दूर रहते हैं Prahlad Modi

अगर Prahlad Modi की बात करें तो वह राजनीति से हमेशा दूर रहे हैं। लेकिन सामाजिक कामों में उन्होंने खुद को व्यस्त भी रखा है। वो All India Fair Price Shop Dealers’ Federation (AIFPSDF) के वाइस प्रेसिडेंट भी हैं एवं उनकी ओर से कई मौकों पर राशन से अधिक दाम वाला मुद्दा उठाया गया है। बताया यह जाता है कि मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। तो उस वक्त भी प्रह्लाद की ओर से इस मुद्दे को उठाया गया था‌। वह चाहते थे कि गरीबों को उचित दामों में राशन मिलें।

Recent Posts