Categories: News

न इश्क की सीमा हो… फिलीपींस की लड़की की Bihar के लड़के के साथ हुई धूमधाम से शादी, देखें वीडियो

Published by
Bihar

Bihar: प्यार करने वालों की कहानियां आये दिन हम सबको देखने सुनने पढ़ने को मिलती हैं। प्यार खुद में इतने रंग समेटे हुए है कि इसे किसी खास रंग में कैद कर पाना मुमकिन नहीं । हर दिन हजारों प्रेम कहानियां जन्म लेती हैं। अब इसी कड़ी में एक कहानी और जुड़ गई है । बिहारी लड़के धीरज और फिलीपींस की लड़की वेलमुन डुमरा की कहानी। धीरज बिहार गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड के अंतर्गत आने वाले गांव मुनार बतरहा के रहने वाले हैं ।

कुछ साल पहले होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर फिलीपींस में होटल मैनेजर के रूप में नौकरी करने लगे। उसी होटल में फिलीपींस की रहने वाली वेलमुन डुमरा भी नौकरी करती हैं । वह होटल में मार्केटिंग स्टाफ में सेल्स मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं । कहते हैं जब किसी को किसी का प्यार मिलना होता है तो रास्ते अपने आप बनते चले जाते हैं । वेलमुन और धीरज भी एक ही जगह काम करते हुए एक दूसरे को देखते थे,मुस्कराते थे और धीरे धीरे दोनो में बातचीत होने लगी । वेलमुन और धीरज के दिलों ने एक दूसरे की जरूरत महसूस की तो मिलना जुलना होने लगा और कब प्यार हो गया ये उन्हें पता नहीं चला।

भारत आकर शादी करने का लिया फैसला

Bihar

वेलमुन डुमरा और धीरज का प्यार परवान चढ़ा तो धीरज ने शादी की जरूरत महसूस की । इस बात को धीरज ने वेलमुन से कहा तो उन्होंने भी सहमति दे दी। यही नहीं वेलमुन ने शादी भारत मे करने को लेकर भी रजामंदी दे दी। वह स्पेशल वीजा लेकर अकेले भारत चली आईं। उनके माता पिता भारत नहीं आ सके क्योंकि उन्हें वीजा नहीं मिल सका। तब भी प्यार के लिए वेलमुन अकेले भारत आने का फैसला किया और शादी के लिए नियत तिथि जो कि 18 मई थी, भारत आकर शादी की ।

Bihar के लाल की धूमधाम से हुई शादी

फिलीपींस में होटल मैनेजर के रूप में कार्यरत बीरेंद्र खरवार के 28 वर्षीय बेटे धीरज प्रसाद और फिलीपींस की रहने वाली वेलमुन डुमरा की Bihar के गोपालगंज स्थित धीरज के गांव में ही सम्पन्न हुई। शादी की सारी रस्में हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार हुईं। धीरज ने वेलमुन को वरमाला पहनाया, सात फेरे लिए और उनकी मांग में सिंदूर भरा । वेलमुन भी चाहती थी कि शादी धीरज के धर्म के रीति रिवाजों से सम्पन्न हो। धीरज के परिवार और गांव वालों ने भी विदेशी दुल्हन को स्वीकार कर लिया और शादी धूमधाम से निपटी।

Bihar

शादी देखने के लिए लग गया ग्रामीणों का तांता

इस अनोखी शादी को देखने के लिए मुरार बतरहा गांव ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों से भी लोग आए और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया । धीरज के दोनों भाइयों नीरज और पंकज सहित पूरे परिवार ने भी वेलमुन को स्वीकार किया और शादी खूब धूमधाम से निपटी । बुधवार 18 मई को हुई शादी में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और खूब सेल्फी खींची,वीडियो बनाये। बता दें कि इस शादी से हर कोई खुश नजर आ रहा था।

बहू ने सास से ऐसे लिया बदला की, सीरियल भी फेल हो जाएगा

Indian Railways ने 31 May को पूरे देश में नहीं चलेगी Train, जानिए आखिर ऐसा क्यों कहा जा रहा..?

नहीं आती हिंदी न ही रीति रिवाजों की जानकारी

Bihar

फिलीपींस की रहने वाली वेलमुन को हिंदी नहीं आती । न तो वह हिंदी बोल पाती हैं न ही समझ पाती हैं । उन्हें भारतीय रीति रिवाजों की भी कोई जानकारी नहीं है । बता दें कि शादी के दौरान रस्मों की जानकारी धीरज ही उन्हें देते रहे । इस दौरान वेलमुन काफी खुश नजर आ रही थीं । इस अनोखी शादी को देखने भारी भीड़ जमा हुई थी । सबने ही धीरज और उनकी पसंद की तारीफ की ।

Recent Posts