Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। मंगलवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा किया है। आल्हा की देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 5 अप्रैल को पेट्रोल तथा डीजल दोनों की क्यूल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा भी किया है। आप ही की बात से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 104.61 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं पर डीजल का दाम 95.87 रुपए प्रति लीटर हो गया। बता दें कि 15 दिनों में पेट्रोल का भाव 9.20 रुपए बढ़ चुका है।
इस पोस्ट में
दरअसल अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम में भी तेजी आई है। ब्रेंट क्रूड का भाव 1.77 प्रतिशत बढ़कर 109.3 डॉलर प्रति बैरल हो गया। हालांकि डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 1.67 प्रतिशत उछलकर 105 डॉलर प्रति बैरल हो गई। जबकि 22 मार्च को दर संशोधन में साढे 4 महीने के लंबे अंतराल के बाद से ही कीमतों में ये 13वीं बढ़ोतरी है। कुल मिलाकर पेट्रोल की कीमतों में 9 दशमलव 20 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.61 अब रुपए प्रति लीटर होगी। जबकि वहीं पर डीजल की दरें 95.7 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 95.87 रुपए हो गई। गुरुग्राम में भी 1 लीटर डीजल के लिए 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 105.60 रुपए तथा 93.30 रुपए होगी। हालांकि मुंबई में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें 84 पैसे से बढ़कर 119.67 रुपए तथा डीजल की कीमत 85 पैसे बढ़कर 103.92 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
चेन्नई में भी पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें 110.09 रुपए तथा 100.18 रुपए प्रति लीटर है। वैसे ही कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 83 पैसे बढ़ाकर 114.28 रुपए एवं डीजल की कीमत 80 पैसे चढ़कर 99.02 रुपए हो गई। जबकि बेंगलुरु में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 110.25 रुपए तथा 1 लीटर डीजल की कीमत 94.01 रुपए होगी।
दरअसल अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल देखते हुए कीमतों में और भी इजाफा होना तय है। इसका भी अन्य वस्तुओं की कीमत पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा तथा इससे मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ेगा एवं ग्रोथ घटेगा। जबकि अन्य वस्तुओं की कीमतों पर भी इसका असर पड़ेगा।
हालांकि पंजाब के कई शहरों में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन भी किया। इसी दौरान कांग्रेसी नेताओं ने बठिंड के फायर ब्रिगेड चौक पर पेट्रोल डीजल एवं एलपीजी समेत अन्य वस्तुओं की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। जबकि बठिंडा मैं कांग्रेस की इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भी बठिंडा के शहरी अध्यक्ष अरुण वधावन ने किया।
एक लड़की ठेला चलाकर अपनी शादी के लिए पैसे बचा रही
बता दें कि इस प्रदर्शन पर अरुण वधावन ने यह कहा कि देश में ईंधन तथा रसोई गैस की कीमतों में हो रही वृद्धि समाज में सभी को भी प्रभावित कर रही है। सरकार में आने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में जीत के लिए कई वादे किए। पीएम मोदी द्वारा किए गए सभी वादे झूठ के बंडल साबित हुए हैं। वहीं पर कांग्रेसी नेता सुरिंदरजीत सिंह साहनी तथा केके अग्रवाल ने मांग की कि केंद्र सरकार को ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को तुरंत वापस भी लेना चाहिए, क्योंकि इसने आम आदमी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है। जो कि पहले से ही कई तरह की परेशानियों से जूझ रहा है।