Patiala: खालिस्तान का जिन्न एक बार फिर हावी होता दिख रहा है । प्रतिबंधित जस्टिस फ़ॉर सिख के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा 29 अप्रैल को खालिस्तान दिवस मनाए जाने की घोषणा और शिवसेना की पंजाब इकाई द्वारा इसके विरोध को लेकर पटियाला में माहौल गर्म हो गया है । दोनों पक्षों के आमने सामने के टकराव ने उग्र रूप धारण कर लिया जिसपर पार पाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल कुछ लोगों के घायल होने के अलावा अन्य कोई क्षति नहीं हुई। काली मंदिर सहित समूचा इलाका सील कर दिया गया है
जहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही । पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद हैं और किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने और तनाव कम करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है ।
इस पोस्ट में
शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों की भिड़ंत भले ही आज हुई किंतु माहौल में गर्मी पिछले कई दिनों से घोली जा रही थी। इसकी शुरुआत तब से हुई जब प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 29 अप्रैल को खालिस्तान दिवस मनाने की घोषणा की । वहीं उसने अपने समर्थकों से यह भी अपील की कि 29 अप्रैल यानी आज पंजाब की सारी सरकारी बिल्डिंगों में खालिस्तान का झंडा फहराया जाए । उसने यह भी घोषणा की कि झंडा फहराने का वीडियो शेयर करने पर 1 लाख डॉलर तक का इनाम दिया जाएगा । जब से पन्नू ने यह घोषणा की तभी से माहौल में तनाव व्याप्त होने लगा ।
वहीं विरोध में शिवसेना( बाल ठाकरे) की पंजाब इकाई के प्रमुख हरीश सिंगला ने ऐलान किया कि कोई भी पंजाबी खालिस्तान जिंदाबाद का नारा नहीं लगाएगा। इसी विरोध के चलते हरीश सिंगला के नेतृत्व में पटियाला के आर्य समाज चौक से खालिस्तान मुर्दाबाद रैली निकाली गई जिसका सिख समुदाय ने विरोध किया । देखते ही देखते सिख समुदाय और शिवसेना के हिन्दू कार्यकर्ता काली मंदिर के पास आमने सामने आ गए और झड़पें होने लगीं,तलवारें लहराई गईं और एक दूसरे पर पत्थरबाजी की गई। इस दौरान एक S.H.O. सहित कुछ लोगों के घायल होने की खबर है ।
स्थिति विकट होते देख मौके पर मौजूद एसएसपी ने कई राउंड फायरिंग कर भीड़ को तितर बितर किया। फिलहाल इलाके में तनाव फैला हुआ है । पुलिस ने सोशल मीडिया सहित कहीं से भी झूठी ख़बरों, अफवाहों पर जनता से ध्यान न देने की अपील की है ।
बता दें कि हरीश सिंगला द्वारा निकाले गए खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के विरोध में सैकड़ों खालिस्तान समर्थक सड़कों पर उतर आए और जमकर उत्पात मचाया । उन्होंने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए काली मंदिर पर भी अतिक्रमण करने की कोशिश की ।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने आज शाम 7 बजे से कल सुबह 6 बजे तक पूरे पटियाला शहर में कर्फ्यू की घोषणा की है ।
शिवसेना ने कार्यवाही करते हुए पंजाब इकाई के प्रेसिडेंट हरीश सिंगला को पार्टी से निष्कासित कर दिया है । पार्टी के पंजाब इकाई के अध्यक्ष योगराज शर्मा ने कहा कि सिंगला पंजाब में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, उन्होंने इस तरह के किसी जुलूस के लिए पार्टी से अनुमति नहीं ली। यह उनका व्यक्तिगत कार्यक्रम था। पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है । शिवसेना के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष योगराज शर्मा ने कहा कि सिंगला को तत्काल प्रभाव से निकालने की सहमति पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे , युवा विंग प्रमुख आदित्य ठाकरे ने दे दी है ।
प्रधानाचार्या स्कूल में क्यों नहीं जाने दे रहीं थी फिर बाद में स्कूल में जो मिला वो देखिए
6 साल के बेटे और मां की लाजवाब कमिटमेंट, खाने-पीने से लेकर पॉकेट मनी पर बनाया एग्रीमेंट
उधर खालिस्तान मुर्दाबाद रैली निकालने वाले हरीश सिंगला ने पार्टी से निष्कासित होने पर प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने कहा योगराज शर्मा को कोई हक नहीं है कि वो मुझे पार्टी से निकालें। उनका काम राज्य में नए सदस्यों को जोड़ना है न कि एक वरिष्ठ नेता को निकालना।
Patiala में हुई इस झड़प को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जानकारी दी है कि उनकी नजर घटना पर है । पंजाब cm ने कहा कि उन्होंने DGP से मामले की जानकारी ली है और कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है । उन्होंने कहा कि मैने घटना को लेकर DGP से कहा है कि एक भी दोषी बख्शा नहीं जाना चाहिए। पंजाब का माहौल किसी को भी खराब करने नहीं दिया जाएगा।