Categories: News

Pan Card Online Apply: अब आसान हुआ मोबाइल से फ्री में पैन कार्ड बनाना

Published by
Pan Card Online Apply

मोबाइल से ही बनाकर जा सकता है पैन कार्ड

Pan Card Online Apply: अगर हम बात करें पैन कार्ड की तो आज के समय में पैन कार्ड बहुत ही जरूरी है बिना पैन कार्ड के 50000 के ऊपर लेन देन नहीं कर सकते हैं अगर बैंक से आपको 50000 के ऊपर निकालना हो या फिर 50000 हजार के ऊपर जमा करना हो तो पैन कार्ड के बिना जमा नहीं किया जा सकता है पैन कार्ड बनवाने के लिए देना पड़ता है पैसा और टाइम भी लग जाता है 1 हफ्ते का लेकिन अब आसान हो गया अपने ही मोबाइल में पैन कार्ड बनाना वह भी फ्री में

पैन कार्ड की कहां होती है आवश्यकता

Pan Card Online Apply

अगर हम बात करें पैन कार्ड की तो भारत सरकार द्वारा जारी किए जाने वाला एक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है पैन कार्ड के जरिए हम भारत के नागरिक भारत सरकार को tax pey करते हैं

अब 10 मिनट में बनाएं अपने फोन में पैन कार्ड

अब ऐसे बनेगा घर बैठे 10 मिनट में पैन कार्ड वह भी फ्री अगर आप कंप्यूटर की दुकान पर जाकर के पैन कार्ड बनवाते हैं तो पैन कार्ड आने में समय लगता है पैसा भी देना पड़ता है

लेकिन अब आप अपने फोन में खुद बना सकते हैं पैन कार्ड और आप अपने ही फोन में डाउनलोड कर सकते हैं पैन कार्ड हम आपको पूरी देंगे जानकारी कि कैसे अपने ही फोन में बनाएं पैन कार्ड

Pan Card Online Apply

कैसे बनाएं अपने फोन में पैन कार्ड सिर्फ 10 मिनट में

अगर आप भी अपने फोन में पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले गूगल पर जाकर आपको सर्च करना होगा income tax India और जैसे ही आप ऐसा सर्च करेंगे इनकम टैक्स की वेबसाइट आपके सामने ओपन हो जाएगी और जैसे ही लिंक ओपन होगा lncome tex department government of India

Pan Card Online Apply
  • इस वेबसाइट में लेफ्ट साइड में lnstant E PAN का ऑप्शन होगा आपको क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे इससे आपको Gat new E- PAN ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद I confirm पर क्लिक करके Generate Aadhaar OTP बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप के आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा OTP को बॉक्स में डालकर validate Aadhar OTP continue ऑप्शन पर क्लिक करें
  • जैसे ही ओटीपी वैलिडेट करेंगे आपके सामने आधार कार्ड वाले व्यक्ति का सभी डिटेल खुल जाएगा जो उस आधार में होगा आपको सब कुछ फॉर्म में भरना होगा सब कुछ फॉर्म में भरने के बाद accept that बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद submit pen request बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने पेज खुल कर आ जाएगा जिस पर लिखा होगा thank you we are validate your details फिर उसके ठीक नीचे आपको acknowledgment number या फिर pen request number दिखाई देगा आपको और उस नंबर को लिखकर रख लेना है आपको

जब जुम्मे की नमाज़ नहीं अदा करने को मिली ज्ञानवापी मस्जिद 

ताज महल के कारीगरों के वंशज का चौंकाने वाला खुलासा, बताई ताजमहल के 20 कमरों की हकीकत

  • फिर 10 मिनट के बाद check status पर क्लिक करना होगा आपको जैसे check status पर क्लिक करेंगे आप का पैन कार्ड बन चुका होगा उस समय आपका आपको अपना पैन कार्ड तुरंत डाउनलोड कर लेना है check status पर जैसे क्लिक करेंगे आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखा देगा आपको अपना पैन कार्ड डाउनलोड करना होगा आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा उसके बाद आप को ओपन करना होगा जैसे आपका पैन कार्ड डाउनलोड होने वाला होगा आपसे पासवर्ड पूछेगा आपको जन्म तिथि डालना होगा और आधार कार्ड नंबर डालना होगा आपका पासवर्ड आपके सामने आ जाएगा उसके बाद आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा चाहे तो आप इसका प्रिंटआउट भी निकलवा सकते हैं
Pan Card Online Apply

Pan Card Online Apply पैन कार्ड बनवाने के फायदे

पैन कार्ड बनवाने से 50000 से ऊपर पैसा निकालना हो तो कोई दिक्कत नहीं होती है आसानी से पैसा निकल जाता है

  • अगर आपको नया खाता खुलवाना हो तो पैन कार्ड के जरिए नया खाता भी भूल जाता है
  • टैक्स का भुगतान करने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है

Recent Posts