Categories: News

Palm oil Import: भारत बना सिकंदर, इंडोनेशिया को दिया मुंह तोड़ जवाब, जनता के लिए खुशखबरी

Published by
Palm oil Import

Palm oil Import: भारत के पाम ऑयल के इंपोर्ट का आंकड़ा मई में 7 महीनों में सबसे ज्यादा रहा है. अप्रैल महीने में यह 15 फीसदी से भी अधिक रहा था. इंडोनेशिया…पाम ऑयल का सबसे बड़े उत्पादक देश है. जिस पर 28 अप्रैल 2022 को इसके निर्यात पर बैन लगा दिया था. मगर मई महीने में इसे वापस हटा लिया गया था.

खबरों के माने तो भारत ने मई महीने में 6 लाख 60 हजार टन पाम तेल का आयात (Palm oil Import) किया था, जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 5 लाख 72 हजार 508 टन रहा था.वहीं उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा इंपोर्ट से घरेलू बाजार में खाने वाले तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।

भारत सबसे बड़ा Palm oil Import

Palm oil Import

आपको बता दें, दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है, जो सबसे ज्यादा पाम ऑयल इंपोर्ट करने वाला देश है. जिसकी अधिक खरीद से ही मलेशियाई पाम तेल की कीमतों को समर्थन मिल सकता है। पाम ऑयल के रेपट पहले से ही रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाईयां छू रहीं हैं। मई में इंडोनेशिया से भारतीय आयात में गिरावट आई थी, मगर मलेशिया, भारत पपुआ न्यू गिनी और थाईलैंड से अधिक पाम ऑयल खरीदने में सफल रहा था.

इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा पाम तेल उत्पादक और निर्यातक है जिसने  28 अप्रैल को घरेलू स्तर पर बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए उत्पाद के निर्यात रोक लगा दी थी. हालांकि, 23 मई से इंडोनेशिया ने निर्यात को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी और घरेलू आपूर्ति की सुरक्षा के लिए पॉलिसी तैयार की.

बिहार की लिट्टी के बाद, बिहार की लस्सी हो रही वर्ल्ड फेमस, ये कौन लस्सी है भाई? किस चीज की बनती है?

Ashram ही नहीं MX प्लेयर पर मौजूद हैं ये 5 वेब सीरीज जो लगाती हैं हॉटनेस का तड़का

Palm oil Import

सोया तेल का भी बढ़ा आयात

रिपोर्ट के अनुसार, मई में भारत का सोया तेल आयात बढ़कर 3 लाख 52 हजार 614 टन हो गया, जो अप्रैल में 3 लाख 15 हजार 853 टन था. और इसी साल आने वाले महीनों में देश में सोया तेल का आयात तेजी से बढ़ने की पूरी आशंका है, दरअसल  केंद्र सरकार ने 20 लाख टन कमॉडिटी पर से आयात शुल्क हटा लिय. बता दें,  सूरजमुखी तेल का आयात मई 2022 में बढ़कर 1 लाख 23 हजार 970 टन हो गया, जो कि एक महीने पहले 67 हजार 788 टन था.

अर्जेंटीना और ब्राजील से भारत मुख्य रूप से सोया तेल खरीदता है. और इसी तरह से  रूस और यूक्रेन से सूरजमुखी तेल खरीदता है. फिलहाल यूक्रेन से सूरजमुखी तेल का शिपमेंट बंद है. जिसके कारण अब भारत रूस से अधिक आयात करने की कोशिश लगा हुआ है

हर साल की खरीद

सालाना करीब 80 लाख टन पाम ऑयल भारत इंडोनेशिया से खरीदता है. जिसका भारतीय बाजार में खाद्य तेलों के कुल उपभोग में पाम ऑयल का हिस्सा लगभग 40 फीसदी रहा है. दूसरी ओर हर साल करीब 480 लाख टन पाम ऑयल का इंडोनेशिया उत्पादन करता है. जो कि टोटल ग्लोबल प्रॉडक्शन 750 लाख टन के आधे से भी अधिक है.

Recent Posts