Shahbaz Sharif
Shahbaz Sharif: पाकिस्तान से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । द डॉन अखबार के मुताबिक पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री Shahbaz Sharif की लाहौर जेल यात्रा के दौरान वीडियो कवरेज न दिखा पाने के लिए पाकिस्तान की सरकार ने सरकारी TV चैनल PTV के 17 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है । बर्खास्त किये गए कर्मचारियों में प्रोग्राम मैनेजर, इंजीनियर्स, कैमरामैन और वीडियो प्रोड्यूसर शामिल हैं । बताते हैं कि PTV चैनल के कर्मचारियों के पास PM दौरे के कवरेज को अपलोड करने के लायक लैपटॉप ही नहीं था ।
इस पोस्ट में
दरअसल बीती 24 अप्रैल को पाकिस्तान के नव नियुक्त प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को लाहौर की कोट लखपत जेल और रमजान बाजार का दौरा करना था । जैसा कि पाकिस्तान सरकार का प्रोटोकॉल है, प्रधानमंत्री के देश या विदेश के दौरे के समय कवरेज करने के लिए एक VVIP टीम हमेशा साथ रहती है । इस टीम में रिपोर्टर, प्रोड्यूसर, कैमरामैन आदि होते हैं जिनके पास उन्नत तकनीक वाले लैपटॉप सहित अन्य उपकरण होते हैं
जिनसे वह प्रधानमंत्री के देश या विदेश में किसी कवरेज का PTV पर लाइव टेलीकास्ट करते हैं । प्रधानमंत्री के कवरेज करने वाली टीम का ऑफिस लाहौर में है जबकि हेड आफिस इस्लामाबाद में ।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक प्रधानमंत्री के लाहौर दौरे की जानकारी सरकारी tv चैनल PTV को 18 अप्रैल को दे दी गयी थी। लाहौर स्थित PTV मुख्यालय ने उन्नत लैपटॉप न होने की शिकायत हेड आफिस इस्लामाबाद के अधिकारियों से की लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया । ऐसे में प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की लाहौर की कोट लखपत जेल और रमजान बाजार के दौरे की कवरेज हेतु टीम ने एक लैपटॉप उधार/ किराए पर लिया और उसी लैपटॉप से दौरे की कवरेज की ।
बताते हैं कि जब प्रधानमंत्री के कवरेज की टेलीकास्ट हेतु वीडियो अपलोड करना था तब लैपटॉप की बैटरी खत्म हो गयी।
प्रधानमंत्री के दौरे में शामिल कवरेज टीम ने वीडियो तो बनाया किंतु उन्नत तकनीक वाले लैपटॉप न होने के चलते अपलोड ही नहीं कर सके । ऐसे में प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की इस जेल यात्रा कवरेज का विजुअल प्रसारण नहीं हो सका और सिर्फ ऑडियो प्रसारण से ही दौरे का कवरेज TV में दिखाया गया । इसके बाद गुस्साई सरकार ने फौरन कार्यवाही करते हुए 25 अप्रैल को 1-2 नहीं बल्कि 17 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया ।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के दौरे में प्रसारण में हुई इस चूक की सजा उन्हें नहीं मिली जो सच मे दोषी थे जबकि छोटे छोटे कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त किया गया । PTV और VVIP टीम के बड़े अधिकारी जो लैपटॉप सहित उन्नत तकनीक के उपकरण कर्मचारियों को समय पर उपलब्ध नहीं करवा सके उनपर कार्यवाही नहीं हुई। ज्ञात हो कि लाहौर की कवरेज टीम ने सक्षम उपकरणों की अनुपलब्धता की शिकायत इस्लामाबाद में बैठी कोर टीम से की थी
लेकिन दौरे से पहले तक बड़े अधिकारी सोए रहे । ऐसे में VVIP टीम के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री के लाहौर दौरे के कवरेज हेतु एक उन्नत तकनीक वाला लैपटॉप किसी अधिकारी से उधार लिया और उसी से दौरे की कवरेज करने लगे थे किंतु टेलिकास्ट के लिए वीडियो अपलोड करते समय लैपटॉप की बैटरी ही खत्म हो गयी जिससे PM के दौरे की विजुअल रिकार्डिंग हो ही नहीं सकी।
प्रधानाचार्या स्कूल में क्यों नहीं जाने दे रहीं थी फिर बाद में स्कूल में जो मिला वो देखिए
Ravindra Jadeja ने CSK की कप्तानी धोनी को सौंपी; लोग बोले- गुड डिसीजन
प्रधानमंत्री Shahbaz Sharif के लाहौर दौरे में हुई इस गड़बड़ी को सरकार ने गम्भीरता से लेते हुए कुल 17 कर्मचारियों को उनके पद से हटा दिया। PTV ने दौरे के अगले ही दिन यानी 25 अप्रैल को कार्यवाही करते हुए VVIP टीम के डिप्टी कंट्रोलर इमरान बशीर खान को बर्खास्त कर दिया । इसके अलावा एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम मैनेजर कैसर शरीफ को लाहौर सेंटर के जनरल मैनेजर पद से हटाकर सैफ़ुद्दीन को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया जबकि करेंट अफेयर्स को कवरेज करने वाले प्रोड्यूसर सोहेल अहमद को हटाकर उनकी जगह पर इश्तियाक अहमद को जिम्मेदारी सौंपी गई है । बता दें कि इस घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान सरकार की किरकिरी हुई है ।