Pakistan News: पाक में सत्ता परिवर्तन के बाद से भी हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं। पाकिस्तान का एक video काफी ज्यादा viral हो रहा है। जिसमें इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PPI) तथा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। PPI के असंतुष्ट नेता नूर आलम खान को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यकर्ता ने पक्ष बदलने वाला कहा था। जिससे वह काफी गुस्सा हो गए। जबकि दोनों के बीच इस्लामाबाद के एक होटल में पहले खूब बहस हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। इमरान खान के कई सहयोगियों ने एंड मौके पर विपक्ष का हाथ थाम लिया था।
Pakistan News रिपोर्ट के मुताबिक खान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अन्य नेता मुस्तफा नवाज खोखर, फैजल करीम कुंदी और नदीम अफजल खान होटल में इफ्तार पार्टी करने आए थे। जहां पर बुजुर्ग, पीटीआई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। बता दें कि इस वीडियो में खान व खोखर को बुजुर्ग बोतल फेक कर मारता है। जिसके पास से दोनों ही उसे धक्का देते हैं।
Social media पर यह video खूब share किया जा रहा है। इससे यह पता चलता है कि पाकिस्तान में एक पार्टी के लोग दूसरी पार्टी के लोगों की कितनी इज्जत करते हैं। हालांकि Twitter पर भी एक तरह से बहस छिड़ गई है। कोई पीटीआई कार्यकर्ता को सही ठहरा रहा है तो वहीं पर कोई पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी कार्यकर्ता की तारीफ कर रहा है।
इस पोस्ट में
यह घटना ऐसे समय में हुई है। जब पाक में अभी हाल ही में सत्ता परिवर्तन हुआ है। सैकड़ों की संख्या में PTI कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली नई सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पर पीपीटी के कार्यकर्ता अविश्वास प्रस्ताव में जीत का जश्न मना रहे हैं। PPI लोगों ने सोमवार को सिंध के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन भी किया। यह शाहबाज शरीफ की सरकार को आयातित सरकार करार दे रहे हैं। हालांकि पार्टी के कार्यकर्ताओं के आपसी झगड़ों से पुलिस भी परेशान हो गई है।
बता दें कि इस प्रकार की झड़प कई और जगहों पर भी हुई है। नेशनल असेंबली में विपक्ष की नेता रहे शाहबाज शरीफ ने पाक के 23 वें प्रधानमंत्री की शपथ ली है। सोमवार शाम को उनका शपथ समारोह किया गया। इससे पहले भी 10 अप्रैल को इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई थी। जिसमें वो बहुमत साबित नहीं कर पाए जिसकी वजह से उनकी सरकार गिर गई।
Pakistan News विपक्ष की ओर से नए प्रधानमंत्री के तौर पर शाहबाज शरीफ का नाम आगे भेजा गया था। जबकि पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी की ओर से पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का नाम भेजा गया। शाहबाज शरीफ को 174 वोट मिले वहीं पर शाह महमूद कुरैशी को एक भी वोट नहीं मिला।
शरीर के सबसे खास अंगों की सफाई के लिए आजमाएं यह घरेलू उपचार, करें बॉडी को डिटाक्सीफाई
CNG सिलेंडर हैं 5 किलों का और गैस आ रही उसमे 8 किलो ऐैसा कैसे
Pakistan News आपको बता दें कि कराची में इमरान खान के सत्ता से बेदखल होने के बाद से शहर को उनके लिए रोशन भी किया गया था। हालांकि इस्लामाबाद में जीरो पॉइंट से विरोध शुरू हुआ। जिसमें PTI समर्थक जमा हुए एवं पूर्व पीएम के पक्ष में नारे लगाते हुए झंडे लहराए। डाॅन अखबार के मुताबिक लंबे ट्रैफिक जाम के कारण से श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात का प्रभाव प्रभावित हुआ।
PTI के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने भी दिन में इस्लामाबाद में मीडिया से बात करते हुए लोगों से यह कहा कि ईशा की नमाज के बाद से विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। उन्होंने यह कहां की इमरान खान का एक बड़े आंदोलन का नेतृत्व नहीं करना “देश की राजनीति तथा संविधान के साथ विश्वासघात” होगा।