Pakistan Man killed Hindu Girl: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अभी भी अत्याचारों का दौर जारी है। पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में सोमवार को 18 वर्षीय एक हिंदू लड़की को अपहरण की कोशिश में नाकाम रहने पर गोली मार दी गई। सोमवार को मीडिया में आई एक खबर में ये जानकारी दी गई। समाचार पत्र “द फ्राइडे टाइम्स” ने अपनी खबर में यह बताया कि पूजा और ने सुक्कुर के रोही में अपहरणकर्ताओं का विरोध किया। जिसके बाद से उसे बीच सड़क में गोली मार दी गई।
इस पोस्ट में
यह बताया जा रहा है कि प्रत्येक वर्ष अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित महिलाओं का विशेष रूप से सिंध में अपहरण किया जाता है तथा धार्मिक चरमपंथी उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराते हैं। इसमें यह कहा गया है कि पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय में बहुत ही लंबे समय से जबरन विवाह तथा धर्मांतरण का सामना भी कर रहे हैं। पीपुल्स कमीशन फॉर माइनॉरिटी राइट्स एवं सेंटर फॉर सोशल जस्टिस के मुताबिक ही वर्ष 2013 तथा 2019 के बीच जबरन 156 घटनाएं धर्मांतरण की हुई हैं।
बता दें कि पाकिस्तानी पत्रकार नाइला इनायत ने पूजा कुमारी तथा उसके कातिल की तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए या लिखा कि पाकिस्तान की जमीन पर आए दिन हिंदू तथा ईसाई बेटियों का अपहरण किया जाता है। इनका जबरन धर्म परिवर्तन करा कर उससे शादी की जाती है तथा पाकिस्तान इन सबको तमाशा बिन बनकर देखता रहता है। सिंध के सुक्कुर में अपहरण तथा धर्मांतरण का विरोध करने वाली 18 साल की पूजा कुमारी ओद की वाहिद लशारी ने गोली मारकर हत्या कर दी।
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2019 में सिंध सरकार ने दूसरी बार जबरन धर्मांतरण तथा विवाह को प्रतिबंधित करने का प्रयास किया। लेकिन कुछ धार्मिक प्रदर्शनकारियों ने बिल का विरोध किया। पाकिस्तान श्याम की की ब्यूरो ने पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की कुल जनसंख्या लगभग 1.60 फ़ीसदी तथा सिंध में 6.51 फ़ीसदी की रिपोर्ट दी है। हालांकि पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय है। अधिकारी का अनुमान के अनुसार पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं। चूंकि हिंदू समुदाय के मुताबिक पाकिस्तान में 90 लाख से ज्यादा हिंदू रह रहे हैं।
Pakistan Man killed Hindu Girl आपको बता दें कि अभी हाल ही में सिंध से ही जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दो नाबालिग हिंदू लड़कियों के अपहरण का मामला सामने आया था। सिंध के हरपुर से आरती मेघवार उम्र 14 वर्ष तथा घोटकी से राबिया भील तेरे वर्ष का अपहरण कर लिया गया था। हालांकि उससे पहले विधियां नाम की लड़की को उठाया गया था।
Farmani Naaz का ये था पहला गाना, जो खूब वायरल हुआ था
जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुरबानी, वो तीन क्रांतिकारी जिन्हें आज ही के दिन दी गई फांसी
Pakistan Man killed Hindu Girl गौरतलब है कि इसी तरह 15 वर्ष की हिंदू लड़की पायल कुमारी का भी सिंध के गोद वाली मुहम्मद पटाफी से अपहरण किया गया था। फिर उसके बाद से जबरन धर्मांतरण के बाद उसका निकाह करवा दिया गया। हालांकि नजमा कोहली का अपहरण करो उससे भी इस्लाम कबूल करवाया गया था। उसके बाद से फातिमा नाम देकर 35 वर्षीय अमानुल्लाह से उसका निकाह करवाया गया था।