Pakistan Crisis 2022: राजनीतिक हालात पाकिस्तान में लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। सोमवार को यानी आज पड़ोसी देश में नए प्रधानमंत्री को चुना जाना है। उससे पहले ही सड़कों पर इमरान समर्थकों की भीड़ उमड़ी हुई है। कराची से लाहौर तक इमरान खान के लाखों समर्थक प्रदर्शन भी कर रहे हैं। उनकी यह मांग है कि इमरान खान को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाया जाए। ठीक है ऐसी ही एक रैली में वहां “चौकीदार चोर है” के नारे लगे हैं।
गौरतलब है कि रविवार को रावलपिंडी में पीटीआई यानी कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सिख रसीद एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उसमें “चौकीदार चोर है” के नारे लगे। सीमा के खिलाफ इन नारों को बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि इमरान को प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाने के पीछे पार्क की सेना तथा सेना प्रमुख जनरल बाजवा का हाथ माना जा रहा है। चूंकि संबोधन के दौरान ही थोड़ी देर बाद शेष शेख रशीद ने जनता से ऐसे नारे न लगाने की अपील की। जिसके बाद से जनता शांत हुई।
इस पोस्ट में
Pakistan Crisis 2022 पाक में जनता का एक बड़ा तबका ऐसा है। जो कि इमरान खान को ही प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहता है। हाल ही में पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में इमरान खान की सपोर्ट में पीटीआई के प्रदर्शन जारी हैं। हालांकि इस्लामाबाद, पेशावर, मालाकंद, मुल्तान, झांग, क्वेटा, खेबर और कराची में विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी जारी है।
बता दें कि viral video में पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद प्रदर्शनकारियों को देश की सेना के खिलाफ नारे लगाने से रोकने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह कहा कि नारे मत लगाओ हम शांति से लड़ेंगे। शेख रशीद ने यह भी कहा कि आप अगर देश को बचाना चाहते हैं तो रात में अंधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में फैसला लें। 29 अप्रैल को ईद है। फिलहाल तैयार रहें, हम रोज ही लाल हवेली से जेल भरो आंदोलन करेंगे। मैं खुद ही कराची से आंदोलन का हिस्सा बनूंगा। उन्होंने यह कहा कि वो सभी सिंधियों को बताएंगे वह चोर, लुटेरे तथा धोखेबाज हैं।
दरअसल कराची में इमरान के निष्कासन के बाद से शहर को उनके समर्थन में रोशन किया गया था। जीरो पॉइंट से इस्लामाबाद में विरोध शुरू हुआ। जिसमें पीटीआई के समर्थक इकट्ठा हुए तथा पूर्व पीएम के पक्ष में नारे लगाते हुए झंडे लहराए। रिपोर्ट के मुताबिक लंबी ट्रैफिक लाइनों के साथ ही रैली की वजह से श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने भी दिन में इस्लामाबाद में मीडिया से बात करते हुए लोगों से ईशा की नमाज के बाद से विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी।
Pakistan Crisis 2022 रविवार को पीटीआई के हजारों कार्यकर्ताओं ने देशभर में प्रदर्शन किया। इससे पहले इमरान खान ने एक social media post के जरिए आजादी के लिए एक नई लड़ाई शुरू करने की बात कही थी। चूंकि नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए नेशनल असेंबली का सत्र आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। पाकिस्तान की संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार शरीर तथा पीटीआई जी शाह महमूद कुरैशी के नामांकन पत्रों के लिए भी मंजूरी दे दी गई है। हाला की संख्या बल के साथ ही शरीफ के देश के अगले प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद भी अधिक जताई जा रही है।
20 रूपया का एक नींबू हो गया,अब गन्ने के जूस और सिकंजी में नींबू नही ये मिलेगा
Pakistan Crisis 2022 बता दें कि क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान वर्ष 2018 में “नया पाकिस्तान” बनाने के वादे के साथ ही सत्ता में आए थे। चूंकि वो वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने की बुनियादी समस्या को दूर करने में बहुत ही बुरी तरह से विफल रहे। वो महंगाई नियंत्रण में नहीं कर सके। लेकिन उन्हें अब उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले ही पद से हटा दिया गया है। जबकि नेशनल असेंबली का वर्तमान कार्यकाल अगस्त 2023 में समाप्त होना था।