Aamir Liaquat: पाकिस्तान के सांसद और मशहूर टीवी एंकर और प्रजेंटर आमिर लियाकत की गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी । जियो न्यूज के मुताबिक कराची स्थित आवास पर 49 वर्षीय सांसद आमिर लियाकत को मृत पाया गया । नौकर की जानकारी देने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पाक सांसद को मृत घोषित कर दिया गया । बता दें कि 49 वर्षीय आमिर लियाकत पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI से सांसद थे ।
Aamir Liaquat ने 3 शादियां की थीं । हाल ही में उन्होंने अपनी तीसरी शादी 31 साल छोटी सैयदा दानिया शाह से की थी । हालांकि यह शादी भी ज्यादा चल नहीं सकी थी और दानिया शाह ने टीवी एंकर और होस्ट रहे सांसद आमिर लियाकत पर गम्भीर आरोप लगाकर तलाक की अर्जी कोर्ट में डाली थी ।
इस पोस्ट में
पाकिस्तानी सांसद Aamir Liaquat की मौत को लेकर उनके नौकर ने खुलासे किए हैं। जिओ न्यूज़ के मुताबिक गुरुवार तड़के आमिर के कमरे से दर्द से चीखने की आवाजें नौकर ने सुनी थीं । आमिर का दरवाजा अंदर से बन्द था । नौकर ने बताया कि उनके सीने में दर्द था । यह दर्द उन्हें पिछली रात से हो रहा था । नौकर बाहर से आवाजें लगाता रहा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला । बाद में दरवाजा तोड़ दिया गया था। बता दें कि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पाक सांसद आमिर लियाकत की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है ।
हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। बता दें कि तीसरी बीवी से तलाक की खबरें मीडिया में आईं थीं । वहीं उनके कुछ आपत्तिजनक फ़ोटो और वीडियो भी लीक हो गए थे । बता दें कि नौकर के अलावा आमिर के ड्राइवर ने भी कहा कि एक दिन पहले उसे आमिर के कमरे से चिल्लाने की आवाजें सुनाई दी थीं ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पाकिस्तानी सांसद की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है । एसएस पी ईस्ट ने कराची स्थित आमिर लियाकत के घर पर तलाशी ली है । हालांकि उन्हें कुछ भी संदेहजनक नहीं मिला और सारा सामान अपनी जगह पर रखा पाया गया है । पुलिस ने एहतियात के तौर पर बेडरूम को सील कर दिया है । एस एस पी ईस्ट ने कहा कि मृत्यु की वजह रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। बता दें कि पाकिस्तानी सांसद की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होने के चलते पोस्टमार्टम करवाया जाएगा । इसके लिए जिन्ना हॉस्पिटल या सदर हॉस्पिटल में उनके शव को लाया जाएगा ।
49 वर्ष के पाकिस्तानी सांसद Aamir Liaquat ने 3 शादियां की थीं । हाल ही में वह तब सुर्खियों में आये जब उनकी तीसरी बीवी सैयदा दानिया शाह ने उनपर मारपीट, जबरन न्यूड वीडियो बनाने, कमरे में बन्द रखने के आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी कोर्ट में दी थी । दानिया शाह ने आरोप लगाया था कि आमिर लियाकत शराबी और ड्रग्स के लती हैं । उन्होंने आगे कहा था कि वह बाहर से धर्मनिष्ठ दिखते हैं लेकिन वह शराब पीते हैं ।
तोप से पाकिस्तान के 4 टैंक उड़ाने वाले जवान के नाम पर बना पार्क, दारू बाजों का अड्डा बन गया
कभी पढ़ाई के लिए पिता ने बेच दिया था घर, आज टीचर बेटे ने खड़ी कर दी 1.1 बिलियन डॉलर की कम्पनी
बता दें कि दानिया शाह पर आमिर के आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक करने का आरोप है । आमिर ने इसी फरवरी में अपनी दूसरी बीवी को तलाक दिया था और 24 घण्टे के अंदर ही 31 साल छोटी 18 वर्ष की दानिया शाह से निकाह किया था । बता दें कि आमिर लियाकत ने दूसरी शादी तौबा अनवर से 2018 में की थी। हालांकि यह शादी मात्र 4 वर्ष ही चल सकी । वहीं सांसद और टीवी एंकर रहे आमिर लियाकत के पार्थिव शरीर को देखने उनकी पहली पत्नी बुशरा इकबाल बेटी संग पहुंची ।
बोल न्यूज़ और तमाम टीवी चैनल्स पर काम करने के बाद आमिर लियाकत ने सियासत में उतरने का फैसला किया था । वह परवेज मुशर्रफ की सरकार में धार्मिक मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने 2018 में इमरान खान की पार्टी pti से चुनाव लड़ा और सांसद बने थे ।