Categories: News

OSCAR AWARD 2022: किस रोल के लिए किसे मिला ऑस्कर अवार्ड, ये रही पूरी लिस्ट

Published by
OSCAR AWARD 2022

OSCAR AWARD 2022: अमेरिका के लास एंजिल्स शहर के डॉल्बी थियेटर में आयोजित 94 वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह सम्पन्न हुए।वैसे तो दुनियाभर में फ़िल्म और कला क्षेत्र में दिए जाने वाले पुरस्कार समारोहों में ऑस्कर अवार्ड सबसे अधिक प्रचलित हैं और हर वर्ष इनकी धूम दुनिया भर में सुनाई देती है। हर कलाकार जो फिल्मों, स्टेजेस, रंगमंच में काम करता है उसकी यह ख्वाहिश जरूर होती है कि उसके काम,उसके अभिनय की गूंज ऑस्कर सेरेमनी तक जरूर पहुंचे।

हर कलाकार यह सपना संजोए रहता है और यदि ऑस्कर में उसकी फ़िल्म या उसका काम पहुंच गया या नॉमिनेट हो गया तो भी यह उसके लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं होता।कहने का अर्थ ये है कि ऑस्कर अवार्ड फ़िल्म और कला क्षेत्र के लिए वैसे ही हैं जैसे नोबेल कमेटी द्वारा नोबेल पुरस्कार की घोषणा।

इस बार ऑस्कर समारोह अन्य वजह से भी चर्चा में रहा

OSCAR AWARD 2022

OSCAR AWARD 2022 ऑस्कर पुरस्कार विजेताओं के नाम जानने से पहले आइए जानते हैं कि इस बार का ऑस्कर समारोह किस अन्य वजह से चर्चा में रहा।दरअसल हुआ यूं कि जाने माने कॉमेडियन और शो के प्रेजेंटर क्रिस रॉक ऑस्कर शो को होस्ट कर रहे थे,इतने में बात आती है जाने माने अभिनेता विल स्मिथ की ।शो को होस्ट कर रहे क्रिस रॉक ने चर्चा के बीच विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट को लेकर मजाक कर दिया।क्रिस रॉक को यह मालूम न था कि उनका यह मजाक सामने बैठे विल स्मिथ को नागवार गुजरेगा।

जब तक कि वह कुछ समझ पाते,विल स्मिथ अपनी सीट से उठे,मंच पर चढ़े और क्रिस रॉक के पास जाकर उनके बाएं गाल में तमाचा जड़ दिया।इसके बाद स्मिथ वापस अपनी सीट पर आकर बैठ गए।हालांकि उनका गुस्सा तब भी कम नहीं हुआ और वह होस्ट क्रिस रॉक को सीट पर बैठे बैठे ही खरी खोटी सुनाते रहे।हालांकि इस घटना के बाद उन्होंने ऑस्कर कमेटी से अपने इस कृत्य के लिए माफी मांग ली है।उन्होंने कहा कि,”प्यार आपसे उल्टी-सीधी हरकतें करवा देता है।”हालांकि उनपर वैधानिक कार्यवाही का खतरा मंडरा रहा है।यदि ऐसा हुआ तो उनसे उनका बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी छीना जा सकता है।

ऑस्कर कमेटी के एक सदस्य ने बयान दिया है कि ,”हम उनके(विल स्मिथ) इस कृत्य की समीक्षा कर रहे हैं और ऑस्कर नियमों ,कैलिफोर्निया के कानून के मुताबिक कार्यवाही करेंगे।

भारत के लिए Gold Medal जितने के बाद ये खिलाडी क्यूं कूड़ा बिनने को मजबूर हैं

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने मुस्लिम लड़कियों का किया समर्थन, नुक्ताचीनी करने वालों दिया करारा जवाब

ज्ञात हो कि हॉलीवुड के उम्दा अभिनेता विल स्मिथ को इस बार उनकी फिल्म किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड मिला है।

Will SmOSCAR AWARD 2022ith

ऑस्कर पुरस्कारों की यह रही पूरी लिस्ट

बेस्ट फ़िल्म-

कोडा

नॉमिनेटेड-

द पावर ऑफ़ द डॉग

वेस्ट साइड स्टोरी

बेलफास्ट

ड्यून

लीकोरिस पित्ज़ा

किंग रिचर्ड

डोन्ट लुकअप

ड्राइव माई कार

नाइटमेयर एली

बेस्ट एक्ट्रेस-

बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जानी-मानी अभिनेत्री जेसिका चेस्टन को उनकी फिल्म द आई ऑफ टैमी फेय के लिए दिया गया।

OSCAR AWARD 2022

नॉमिनेटेड-

ओलिविया कोलमैन-द लॉस्ट डॉटर

निकोल किडमैन- बीइंग रिकारडोस

क्रिस्टेन स्टेवर्ट-स्पेंसर

पेनेलोपी क्रूज़- पैरलल मदर्स

बेस्ट एक्टर अवार्ड

विल स्मिथ-किंग रिचर्ड

OSCAR AWARD 2022

नॉमिनेटेड


बेनेडिक्ट कंबरबैच-द पावर ऑफ़ द डॉग

एंड्रियू ग्रैफ़ील्ड-टिक-टिक…बूम

डेंज़ल वॉशिंगटन- द ट्रैजडी ऑफ़ मैकबेथ

जेवियर बारडेम- बीइंग द रिकार्डोज़

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

अरियाना डीबोस – वेस्ट साइड स्टोरी

नॉमिनेटेड-


कर्स्टन डंस्ट – द पावर ऑफ़ द डॉग

आंजन्यू एलिस – किंग रिचर्ड

डेम जूडी डेंच – बेलफास्ट

जेसी बकली – द लॉस्ट डॉटर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

ट्रॉय क़ातसुर-कोडा

OSCAR AWARD 2022

नॉमिनेटेड


कोडी स्मिट-मैकफी – द पावर ऑफ़ द डॉग

सियारैन हिंड्स – बेलफ़ास्ट

जेसी पेलेमन्स – द पावर ऑफ़ द डॉग

जेके साइमंस – बीइंग द रिकार्डोस

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री

समर ऑफ सोल

OSCAR AWARD 2022

नॉमिनेटेड


फ्ली

असेंशन

अटीका

राइटिंग विद फ़ायर

बेस्ट डायरेक्टर

जेन कैंपियन-द पावर ऑफ डॉग

नॉमिनेटेड

पॉल थॉमस एंडरसन – लीकोरिस पित्ज़ा

स्टीवन स्पीलबर्ग – वेस्ट साइड स्टोरी

सर केनेथ ब्रानघ – बेलफ़ास्ट

रयुसुके हमागुची – ड्राइव माई कार

बेस्ट एनिमेशन फ़िल्म

एनकैंटो

OSCAR AWARD 2022

नॉमिनेटेड

लुका

द मिचेल्स वर्सेस द मशीन्स

फ़्ली

राया एंड द लास्ट ड्रैगन

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग

नो टाइम टू डाई(बिली एलिस और फनीस ओ कोनेल)

OSCAR AWARD 2022

नॉमिनेटेड

डॉस ओरुगुइटास – एनकैंटो (लिन-मैनुअल मिरांडा)

बी अलाइव – किंग रिचर्ड (बेयोंसे नोल्स-कार्टर और डिक्सन)

बेलफास्ट – डाउन टू जॉय (वैन मॉरिसन)

समहाऊ यू डू- फ़ोर गुड डेज़ (डायने वॉरेन)

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी

ड्यून -ग्रेग फ्रेजर

नॉमिनेटेड

द पावर ऑफ़ द डॉग- अरी वेगनर

द ट्रेज़ी ऑफ़ मैकबेथ – ब्रूनो डेलबोनेल

नाइटमेयर एली- डैन लॉस्टसेन

वेस्ट साइड स्टोरी – जैनुज़ कैमिस्की

Recent Posts