optical illusion: इन्टरनेट का जमाना है दोस्तों और वायरल फैशन की दुनिया. ऐसे में कुछ नजरों को धोखा देने वाले द्रश्य भी देखने को मिल जाते हैं कभी-कभी कैमरा ऐसी तस्वीरों को अपने अन्दर कैद कर लेता है कि जिनका प्रिंट देखने वाले को रहस्य का अनुभव होता है.बहुत ही तेज दिमाग और अगर कहा जाय तो दिव्य द्रष्टि वाला इंसान ही ऐसे द्रश्यों के रहस्यों को सुलझा पाता है.इन तस्वीरों को इन्टरनेट की दुनिया में optical illusion के नाम से जाना जाता है ऐसी तस्वीरें इंसान की आखों और दिमाग को एक्सरसाइज़ मोड पर ले जाती हैं और साथ ही संसार की रहस्यमयी दुनिया का अनुभव करवाती है।
इस पोस्ट में
optical illusion को खोजने से आपके दिमाग की रफ़्तार और आंखों की द्रष्टि ताकत का पता चलता है ऑप्टिकल इल्यूजन की विशेषता ये है कि कभी-कभी साधारण दिखने वाली तस्वीर भी अपने आप में रहस्य समेटे होती है देखने में ये जितनी आकर्षक होती हैं उतनी ही आखों को धोखा देने वाली होती हैं, ऐसी तस्वीरों को देखने के बाद लोगों का दिमाग घूमना तय है इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों के लिए सही जवाब देना बहुत मुश्किल होता है इन तस्वीरों में कभी कभी ऐसे सवाल होते हैं जिनका जवाब देने में 95 प्रतिशत लोग फेल हो जाते हैं
Elon Musk की ट्रांसजेंडर (Transgender) बेटी ने अपने पिता से रिश्ता खत्म करने की अपील..
आर्मी की तैयारी करते करते बन गए ये आर्मी रिक्शा वाला, सिर्फ आर्मी वालों को बिठाते हैं वो भी फ्री में
अब इंटरनेट पर वायरल हो रही ये तस्वीर optical illusion का बिल्कुल सही उदाहरण पेश कर रही है इस वायरल तस्वीर को ध्यान से देखिए जांच कर और परख कर बताइए कि साधारण सी दिखने वाली ये आकर्षक घर की तस्वीर क्या रहस्यमयी द्रश्य अपने साथ लेकर आई है अगर आपकी दिमागी कसरत और आंखो की द्रष्टि ये राज नहीं खोल पा रही है तो आपको इस सवाल का जवाब हमारी इस स्टोरी की मदद से मिल जाएगा आप को बताते चलें कि एक बहुत ही आकर्षक घर की ये तस्वीर जो आपके सामने है इसकी विशेषता ये है कि उसमें घर के सामने का जो द्रश्य दिखाई दे रहा है
उसमें सिर्फ घर का ही VISUAL नहीं है अगर आखों और दिमाग को एक्सरसाइज़ मोड पर ले जाएंगे तो प्रतीत होगा कि एक घोड़ा भी घर से झांक रहा है optical illusion की ये पहेली अगर आप 25 सेकेण्ड में हल कर देते हैं तो आप एक सुपर दिमाग और स्पेशल द्रष्टि रखते हैं वैसे आपको बताते चलें कि 98 प्रतिशत लोग इस रहस्यमयी तस्वीर के सवाल का जवाब नहीं दे पाए हैं बहुत ध्यान से और खुले दिमाग से ओब्जर्व करने के बाद ही ये पता चल पाता है कि घोड़ा इस आकर्षक घर के दूसरे फ्लोर पर खड़ा है और खिड़की से बहार झांक रहा है
देखा न हमारी स्टोरी ने एक optical illusion पहेली को क्लियर कर दिया वैसे कौन सोच सकता है कि घर दूसरी मंजिल के किसी कमरे से घोड़ा खिड़की से बाहर झांक सकता है
तीसरी तस्वीर