Online Shaadi होगी Google Meet पर, पार्टी मिलेगी Zomato से, काॅविड प्रोटोकॉल का पालन कर शादी कर रहा कपल

Published by
Online Shaadi

Online Shaadi होगी Google Meet पर, पार्टी मिलेगी Zomato से, काॅविड प्रोटोकॉल का पालन कर शादी कर रहा कपल कोविड-19 पैंडमिक की मार ने हमारी जिंदगी से लेकर हमारे कामकाजी और बैठने उठने के तरीके तक को बदल दिया है। पहली, दुसरी और अब तीसरी लहर के बाद से दुनियाभर के इंसानों की ज़िन्दगी पूरी तरह बदल गई है।

पैडमिक ने हमारी लाइफ की ‘नॉर्मल’ की परिभाषा ही बदल दी है। हम अब नए तौर तरीके अपना कर धीरे-धीरे एडजस्ट होकर इसी में जीना सीख रहे हैं और हालात के अनुसार रोज़मर्रा की ज़िन्दगी के दिन रात काट रहे हैं। महामारी ने लोगों की नौकरी के तरीकों से लेकर शादी ब्याह तक के तरीकों की सूरत बदल कर रख दी है। महामारी के आने के बाद हमने सोशल मीडिया पर की ऐसे समाचार सुने थे जहां ऑनलाइन निकाह हुए, प्रोटोकॉल का पालन कर फेरे लिए गए। यह तो बात थी सिर्फ शादी की रस्मों की लेकिन अब पश्चिम बंगाल का एक कपल दूसरों और अपनी सुरक्षा का ख्याल करते हुए Online Shaadi या वर्चुअल शादी कर रहा हैं।

पश्चिम बंगाल के ज़िला बर्धमान के एक कपल ने भी सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीपन सरकार और अदिती दास ने गूगल मीट पर शादी करने का फैसला लिया और 350 लोगों को शादी का इन्विटेशन भी दिया है।

ऑनलाइन मिले और Online Shaadi हो

India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, संदीपन और अदिती की मुलाकात भी ऑनलाइन ही हुई थी और अब उन्होंने 24 जनवरी को ऑनलाइन ही शादी करने का फ़ैसला किया है। दोनों की शादी में 100 मेहमान शामिल होंगे और इसके अलावा बाक़ी 350 लोगों को गूगल मीट के ज़रिए शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। इतना ही नहीं इस कपल ने वर्चुअली शादी में शामिल हो रहे लोगों को Zomato के ज़रिए पार्टी देने की भी घोषणा की है। ग़ौरतलब बात है कि गूगल मीट पर एक साथ 250 लोग ही जुड़ सकते हैं इसलिए कपल ने आमंत्रित लोगों में दो लिंक्स शेयर किए हैं।

संदीपन सरकार ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘मुझे कोरोना हो जाने के कारण में 4 जनवरी से 14 जनवरी के बीच मैं अस्पताल में भर्ती था। अब मैं बिल्कुल ही नहीं चाहता कि बर्धमान से बाहर आने वाले मेहमानों के साथ भी ऐसा कुछ हो। इसीलिए हमने सभी सावधानियां को केंद्र में रखकर शादी करने का निर्णय लिया है। वैसे होने वाली दुल्हन अदिति के पिता भी अस्पताल में भर्ती थे।

देखें, संदीपन और अदिति की शादी का Google Meet Invitation

Online Shaadi

संदीपन और अदिति की शादी का कार्ड-

Online Shaadi

अब तो पश्चिम बंगाल सरकार ने भी राहत देते हुए 50 की जगह 200 लोगों को शादी में शामिल करने की अनुमति दी हैं लेकिन इस कपल ने ऑनलाइन वेडिंग करने का ही निर्णय लिया है। पश्चिम बंगाल और बेंगलुरु से आमंत्रित मेहमान ऑनलाइन ही इस शादी में शिरकत करेंगे।

वैसे आपको बता दें कि अदिति और संदीपन की शादी पिछले साल ही होनी थी लेकिन कोरोना की दुसरी लहर के कारण उनकी शादी कर गई। अब इस साल दोबारा शादी की तारीख़ तय होने के बाद भी उन्हें पिछले साल की तरह ही हालात बिगड़ते दिखे, अब ऐसे में दोनों के लिए वर्चुअल वेडिंग ही एक रास्ता बचा था।

कपल को हर कोई फ़ोन कर दे रहा बधाई

अदिति कहती हैं कि ये आइडिया संदीपन का था। अदिति के शब्दों में, ‘हमें लगा कि लोग हम पर हसेंगे लेकिन हमने ये ट्रेन्ड सेट करने का निर्णय लिया है। हमने अपने परिवारजनों और रिश्तेदारों को सूचित किया और उनका कहना था कि ये करने की कोई ज़रूरत नहीं है। लेकिन हम ख़ुश हैं कि हम पैंडमिक में ही सबके साथ सेलिब्रेट कर पाएंगे।’

अदिति ने आगे कहती हैं कि इस वर्चुअल वेडिंग की योजना पर सबसे पहले तो उसके माता-पिता ने सवाल उठा दिए लेकिन जब उन्होंने देखा कि सभी लोग कपल की तारीफ़ कर रहे हैं, तब वो भी राज़ी हो गए। संदीपन और अदिति को हर कोई फ़ोन कर के बधाई दे रहा है।

COMPUTER से तेज दिमाग वाले भैया राम अरे ! कौन सी दिमागी बिमारी हो-वीडियो देखिए

बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली वैकेन्सी जल्द करें आवेदन

वर्चुअल गिफ़्ट्स भी कुबूल कर रहा कपल

कपल वर्चुअल शादी करने के साथ ही कपल वर्चुअल गिफ़्ट्स भी कुबूल कर रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स या डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स के ज़रिए ‘लिफ़ाफ़े’ दिए जाने की व्यवस्था भी है।

जानें वेडिंग मेन्यू

संदिग्ध और अदिति की वेडिंग मेन्यू में मछली, मटन, चिकन, पुलाव, चावल और चार तरह की मिठाई है, साथ में पान भी शामिल किया गया है। हालांकि, यह बात अलग है कि २५० लोग शादी में फिजिकली हिस्सा नहीं ले पाएंगे लेकिन संदीपन और अदिति ने उन्हें ज़बरदस्त पार्टी देने का इंतज़ाम किया है।

हमारी और से तथा देशवासियों की तरफ से संदीपन और अदिति को इस पहल के लिए थैंक यू और और उनकी भावी ज़िन्दगी के लिए बहुत बहुत ही शुभकामनाएं।

Recent Posts