One Nation One Registration : केंद्र सरकार ने ‘वन नेशन, वन रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम’ के अंतर्गत जमीन के लिए एक यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर जारी करने की तैयारी भी कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 में यह बताया है कि जमीन का भी डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा। इसके लिए भी आईपी बेस्ट टेक्नोलॉजी (IP based technology) का उपयोग किया जाएगा। जमीनों के कागजात की मदद से डिजिटल रिकॉर्ड (digital record) भी रखा जाएगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने क्या कहा कि 2023 तक पूरे देश में जमीन के रिकॉर्ड के डिजिटलाइजेशन का लक्ष्य सरकार ने रखा है।
One Nation One Registration आपको बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में आपके एक ही क्लिक पर आपके जमीन से संबंधित दस्तावेज आपके सामने होंगे। देश में कहीं भी किसी भी जगह पर आप अपनी जमीन से संबंधित जानकारी को हासिल कर सकेंगे।
इस पोस्ट में
डिजिटल लैंड रिकॉर्ड (digital land record) रखने के कई प्रकार से फायदे होंगे। इसे 3c फार्मूले के अंतर्गत बांटा जाएगा, जिसका फायदा सबको मिलेगा। इसमें सेंट्रल ऑफ रिकॉर्ड, कन्वेनियंस ऑफ रिकॉर्ड, कलेक्शन ऑफ रिकॉर्ड आमजन को काफी फायदा पहुंचेगा। आपके जमीन की 14digit का एक ULPIN नंबर यानी कि यूनिक नंबर जारी होगा। इसको जमीन का आधार नंबर भी कर सकते हैं।
बाढ़ का मंजर देखिए हमारे, नाव पे सवार होकर, कोई नहीं दिखयेगा ऐसा
सम्पत्ति बेंचने से पहले जान लीजिये नया नियम…सरकार जल्द बदल रही है प्रावधान
ULPIN नंबर के जरिए जमीन के क्रय-विक्रय में कोई भी परेशानी नहीं होगी। जमीन के क्रेता तथा विक्रेता की पूरी डिटेल (detail) सबके सामने ही होंगे। Future में अगर उस जमीन का बंटवारा भी किया जाता है तो उस जमीन का भी आधार नंबर (Aadhaar number) अलग हो जाएगा। Digital record होने से सबसे पहले जमीन की वास्तविक स्थिति के बारे में भी जानकारी मिल ही जाएगी। जमीन की पैमाइश ड्रोन कैमरे की की जाएगी जिसमें थोड़ा सा भी गलती की गुंजाइश न के बराबर होगी। Digital record होने से भी कोई भी व्यक्ति अपनी ही शहर के कॉमन सर्विस सेंटर (common service centre) में जाकर अपनी जमीन की जानकारी ले सकेगा।