Modified Car: अक्सर लोग अपनी कार को सबसे अलग देखने की चाहत में उसे अलग से मोडिफाइड करवाते हैं जिसके लिए कार में कई तरह की फैसिलिटीज फिट करवाते हैं पर क्या आपको पता है कि कार को मोडिफाइड करवाने के चक्कर मे आपको थाने के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं । आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि भारत मे कौन से मोडिफिकेशन गैरकानूनी हैं । आज के इस आर्टिकल में हम इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं । ऐसे में अगर इस बारे में नहीं जानते तो तुरंत जान लीजिए वरना भारी चालान कटना तय है ।
इस पोस्ट में
आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि भारत में अब काले शीशे या टिंटेड ग्लास पूरी तरह से गैरकानूनी श्रेणी में आते हैं । जहां कुछ समय पहले इस तरह की ग्लास वाली कारों को सड़क पर चलने की इजाजत थी वहीं अब नियम बदल गया है । अब काले शीशों या रंगे हुए शीशों वाली कार देखते ही ट्रैफिक पुलिस रोक देगी और भारी चालान भी कट सकता है । बता दें कि टिंटेड ग्लास वाली कारों से आपराधिक घटनाएं घटने का खतरा रहता है । जहां ये शीशे अपारदर्शी होते हैं और अंदर बैठा व्यक्ति बाहर तो देख सकता है लेकिन बाहर का व्यक्ति इन शीशों से कार के अंदर नहीं देख सकता ।
मई 2012 में सरकार ने इसे लेकर नियम पारित किया था जिसके अनुसार कार के आगे और पीछे के शीशों में 70% विजिबिलिटी होनी चाहिये जबकि साइड ग्लास मिनिमम विजिबिलिटी 50% होनी चाहिये ।
लोग गाड़ी चलाने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए उसमें कई तरह के मोडिफिकेशन करवाते हैं । जहां कुछ लोग स्टाइलिश और शौक के लिए ऐसा करवाते हैं तो कुछ सुविधा के लिए भी । कुछ लोग गाड़ी की बेसिक स्टीयरिंग को भी मोडिफाइड करवाते हैं । यदि आप भी ऐसा ही करने की सोच रहे तो सावधान हो जाइए । आपका ये शौक चालान के रूप में आपकी जेब खाली करवा सकता है । आपको बता दें कि स्टॉक स्टीयरिंग में इनबिल्ट एयर बैग्स होते हैं जबकि मोडिफाइड स्टीयरिंग में ये सुविधा उपलब्ध नहीं होती ।
ऐसे में किसी भी दुर्घटना के समय एयर बैग नहीं खुलते और आपको नुकसान पहुंच सकता है । इसी वजह से ये काम अब इलीगल है और मोडिफाइड स्टीयरिंग लगवाने पर चालान कट सकता है।
जब मै Pilot बन गई और खुद प्लेन उड़ाने लगी
अगर आपने अपनी कार के ओरिजनल कलर के ऊपर मॉडिफाइड कलर चढ़वा रखा है या रैपिंग करवा रखी है तो सावधान हो जाइए । पुलिस ऐसी कारों को देखते ही रोक लेती हैं और भारी भरकम चालान भी काट सकती है । ऐसे में बेहतर यही होगा कि कार के ओरिजनल कलर से छेड़खानी नहीं की जाए ।
कार को स्टाइलिश दिखाने के चक्कर मे अगर आपने आफ्टर मार्किट ग्रिल केजिंग करवाई हुई है तो इसकी वजह से आपको भारी भरकम जुर्माना चुकाना पड़ सकता है । दरअसल आफ्टर ग्रिल केजिंग से आपकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है क्योंकि ग्रिल केजिंग करवाने से कई बार एक्सीडेंट के समय एयर बैग नहीं खुलते । जिससे आपकी जान को खतरा हो सकता है । इसलिए पुलिस ऐसी कारों का भी देखते ही चालान काट देती है ।