ओमिक्राॅन भारत पहुंचा: इसके शिकार होने पर नहीं जाती सुंघने तथा स्वाद की क्षमता, जाने और क्या है इसके लक्षण

Published by

भारत में कोरोना के ओमिक्राॅन वैरीअंट ने दस्तक दे दी है। गुरुवार दोपहर को हेल्थ मिनिस्ट्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि ओमिक्राॅन के दो केस कर्नाटका में मिले हैं। अभी तक 30 देशों में फैल चुके नए वेरिएंट पर एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि ओमिक्राॅन पर वैक्सीन या फिर पहले हुए कोरोनावायरस होने वाली इम्यूनिटी का भी असर नहीं पड़ता।

डब्ल्यूएचओ (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) का भी यह कहना है कि किसी भी तरह से खास लक्षण सामने नहीं आए हैं, लेकिन इस वैरीअंट को सबसे पहले पहचानने वाली दक्षिण अफ्रीका कि डॉक्टर एंजेलिक कोएट्जी के अनुसार, ओमिक्राॅन के असामान्य लेकिन हल्के लक्षण भी देखें जा रहे हैं। डॉक्टर एंजेलिका का यह भी कहना है कि ओमिक्राॅन के लक्षण डेल्टा से काफी अलग है। कोरोना वायरस के वेरिएंट से इफेक्ट होने पर स्वाद तथा सूंघने की क्षमता पर असर पड़ता था। लेकिन ओमिक्राॅन कि मरीजों में यह लक्षण नहीं देखा जा रहा है। साथ ही साथ गले में खराश तो रहती है, लेकिन फिर कफ की शिकायत ज्यादा देखने को नहीं मिल रही है।

जाने कितना खतरनाक है ओमिक्राॅन तथा इसके लक्षण। किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर बरतें यह सावधानियां…

Share
Published by

Recent Posts