OMG: आजकल बहुत सी ऐसी घटनाएं हमारे आसपास हो रही हैं जिनके बारे में बात करने तक मे शर्म आती है । लोग न चाहते हुए भी ऐसे रिश्तों में फंस रहे हैं जिसे न तो समाज स्वीकार कर सकता है न ही ये नैतिक रूप से सही हैं । कुछ ऐसा ही एक महिला के साथ भी हुआ है । महिला ने एक सोशल प्लेटफार्म पर अपनी जिंदगी के कुछ ऐसे राज खोले हैं जिन्हें बयां कर पाना भी उसके लिए बेहद मुश्किल रहा । महिला ने बताया है कि उसका पति उसकी बड़ी बहन से प्यार करता है । इस बात का खुलासा उसके पति ने खुद ही किया ।
हैरत की बात ये रही कि उसकी बड़ी बहन और उसके पति के बीच अफेयर सालों से चल रहा था लेकिन पता उसे तब चला जब हाल ही में उसकी बड़ी बहन की सगाई हुई । सगाई के बाद जब पति को रोते देखा गया तो सच्चाई सामने आई।
इस पोस्ट में
महिला ने अपनी जिंदगी के ये चौंकाने वाले राज सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर बयां किये हैं । महिला ने बताया है कि उसका पति उसकी बड़ी बहन से लंबे समय से प्यार कर रहा है । इन दोनों के प्रेम प्रसंग की उसे खबर नहीं लगी । उस इस कलंकित कर देने वाले रिश्ते की हकीकत तब पता चली जब बहन की सगाई एक लड़के से तय हुई जिसके बाद उसका पति फूट फूट कर रोने लगा । महिला ने आगे बताया है कि उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या करे।
महिला ने इस बात का खुलासा एक सोशल प्लेटफार्म Reddit के एक फोरम पर किया है । यहां पर ये कहानी U/ThrowRavin नाम की यूजर महिला ने बयां की है । महिला ने बताया कि बड़ी बहन और वह लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रहे हैं । बड़ी बहन उसकी सच्ची हमदर्द रही है और दोनो एक दूसरे से सारी बातें शेयर करती थीं । महिला ने बताया कि उसकी बड़ी बहन ने उसका हर मुश्किल में साथ दिया है और उसे प्रोटेक्ट किया है ।
भावुक होकर महिला आगे बताती है कि उसकी बड़ी बहन खुद नीचे जमीन पर सोती थी जबकि उसे बिस्तर पर सुलाती थी । महिला ने आगे बताया कि जब वह 16 साल की थी तभी से वह घर छोड़कर बड़ी बहन के पास चली गयी थी ।
महिला ने बताया कि उसकी बहन ने एक लड़के को डेट करना शुरू किया था । जब इस बात का पता महिला के पति को लगा तो वह काफी नाराज हुआ । इसके बाद एक दिन महिला अपने पति, बड़ी बहन और उसके मंगेतर के साथ डिनर पर गए । महिला ने आगे बताया कि डिनर के दौरान बॉयफ्रेंड ने उसकी बड़ी बहन को प्रपोज कर दिया । जिसके बाद घर आकर उसका पति फूट फूट कर रोया । महिला ने पति को रोते हुए देखा तो उसे गहरा आश्चर्य हुआ ।
बिहार में हेलीकॉप्टर तो बना नही लेकिन यूपी के इस भाई ने मिसाईल और हेलीकॉप्टर बना दिया
‘उन्हें गलत साबित किया’ पाक की पहली हिंदू महिला डीएसपी मनीषा रोपेटा का लक्ष्य ‘महिला रक्षक’ बनना है
OMG, महिला ने बताया कि जब उसने पति से रोने का कारण पूछा तब उसने बताया कि वह उसकी बड़ी बहन से प्यार करने लगा है । महिला यह जानकर सन्न रह गयी और कुछ कहते नहीं बना । उसके पति ने उसे रोते हुए सारी सच्चाई बता दी । उसने कहा कि वह जानता है कि ये रिश्ता सही नहीं है और वह गलत कर रहा है । महिला से उसके पति ने कहा कि वह उससे (पत्नी से) बहुत प्यार करता है और वह अच्छा बाप बनकर दिखायेगा ।
OMG, बता दें कि महिला 6 महीने की प्रेग्नेंट है । महिला ने अपनी जिंदगी की कहानी पोस्ट करते हुए आगे लिखा है कि उसे समझ नहीं आ रहा कि वह अब क्या करे । उसने लोगों से भी पूछा है कि क्या वह अपने शादीशुदा जिंदगी को खराब होने से बचा सकती है ।