‘जब काट देंगे तब..’ हाई कोर्ट के गलियारे तक पहुंचा गया Nupur Sharma विवाद, एक मुंशी ने दूसरे को धमकाया

Nupur Sharma

Nupur Sharma Controversy: हाई कोर्ट के गलियारे तक पहुंचा गया विवाद, एक मुंशी ने दूसरे को दे दी गला काटने की धमकी..

Highlights

लोगों के समझाने पर भी नहीं माना सोहेल।
मामला बढ़ने के कारण थाने में FIR दर्ज करवाई गई।
अब पुलिस की हिरासत में है आरोपी सोहेल।

Nupur Sharma Controversy

नूपुर शर्मा को समर्थन और सपोर्ट करने वालों को जान से मारने की धमकी देने का मामला अब राजस्थान हाई कोर्ट परिसर तक भी जा पहुंचा है। ये ताजा मामला कुड़ी थाना क्षेत्र का है जहां पर राजस्थान हाई कोर्ट परिसर में काम करने वाले अधिवक्ताओं के 2 मुंशी ही नूपुर शर्मा विवाद में उलझ गए। मामला यहां तक बढ़ गया कि एक मुंशी ने दूसरे मुंशी को जान से मारने की भी धमकी दे डाली। सोहेल नामक मुंशी ने वॉट्सऐप पर मुंशी महेंद्र राजपुरोहित को धमकी देते हुए लिख डाला कि ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सर धड़ से जुदा।’

Nupur Sharma

‘I Support Nupur Sharma’ का स्टेटस महेंद्र ने लगाया था

अब बताया जा रहा है कि सोहेल ने आगे लिखा कि तुझे घर जाने का रास्ता भुला देंगे और जब काट देंगे तब समझ जाओगे। यह मामला 6 जून का बताया जा रहा है जब मुंशी महेंद्र राजपुरोहित ने ‘I Support Nupur Sharma’ का स्टेटस लगाया था। इसके बाद ही राजस्थान हाई कोर्ट में एक अधिवक्ता के पास काम कर रहे सोहेल ने महेंद्र राजपुरोहित को लगातार वॉट्सऐप पर मैसेज करना भी शुरू किया और फोन पर धमकाना भी शुरू कर दिया। शुरुआत में महेंद्र ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, मगर आज जब वह कोर्ट में काम कर रहा था तो उसी दौरान सोहेल उसके सामने आया और उसे फिर धमकाने लगा।

सोहेल को मनाने की कोशिश की गई मगर वो नहीं माना

महेंद्र ने मूर्ति एसोसिएशन और राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी इस बात की जानकारी दी जिसके बाद दोनों को समझाने का दौर शुरू हुआ लेकिन सोहेल नहीं माना। वह बार बार लगातार महेंद्र को धमका रहा था जिस पर हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथू सिंह ने महेंद्र सिंह राजपुरोहित को कुड़ी थाने भेजा गया। थाने में FIR दर्ज हुई और पुलिस ने मामले में तात्कालिक कार्यवाही करते हुए मुंशी सोहेल को अपने हिरासत में ले लिया। थाना अधिकारी सुमेर चारण ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो मुंशी महेंद्र को घर और कार्यस्थल पर सुरक्षा दी जाएगी।

जब बहन डाकू बन गई तो भाई को क्या क्या झेलना पड़ा सुनिए

इतिहास का सबसे महंगा iPhone होगा Apple iPhone 14 Pro और Pro Max, इतनी होगी कीमत, जानें पूरी डिटेल

Nupur Sharma

‘धमकाने के बाद से मुंशी महेंद्र सिंह में भय व्याप्त है’

एडवोकेट क्लर्क एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि इस तरह की घटना दुखद है और कार्यस्थल पर इस तरह से धमकाने के बाद मुंशी में भय व्याप्त भी है, ऐसे में महेंद्र सिंह को पुख्ता सुरक्षा दी जानी चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि धमकी देने के दौरान सोहेल ने उदयपुर की घटना का हवाला देते हुए महेंद्र को धमकाया, ऐसे में उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए और उन्होंने ये मामला राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और हाईकोर्ट रजिस्ट्रार के पास भेज दिया है।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts