Categories: News

पैगम्बर विवाद पर गिरफ्तारी से बचने के लिए Nupur Sharma फिर पहुंची सुप्रीम कोर्ट, आज होगी सुनवाई

Published by
Nupur Sharma

Nupur Sharma: 2 महीने पहले एक टीवी डिबेट में इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में नूपुर शर्मा ने एक बार से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है । सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर पैगम्बर विवाद पर अपनी गिरफ्तारी से राहत मांगी है । इस याचिका में उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है । बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने याचिका में कहा है कि उन्हें पहले जैसी लगातार धमकियां मिल रही हैं ।

बता दें कि नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी डिबेट में कथित रूप से पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद मुस्लिम समुदाय द्वारा देशभर में उनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किये गए थे । यही नहीं नूपुर शर्मा का समर्थन करने की वजह से 2 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी । अब एक बार फिर से पूर्व भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं । बता दें कि इस मामले की सुनवाई आज होगी ।

मिल रहीं लगातार धमकियां- Nupur Sharma

Nupur Sharma

पैगम्बर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी के बाद चर्चा में आईं नूपुर शर्मा ने एक बार फिर से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है । नूपुर ने अपनी इस नई याचिका में कहा है कि उन्हें पहले से अधिक धमकियां मिल रही हैं । याचिका दायर करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार रेप और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं । नये सिरे से दी जा रहीं धमकियों और आलोचनाओं के चलते अब नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है । बता दें इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगी ।

नूपुर शर्मा की इस याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच सुनवाई करेगी । बता दें कि इसी बेंच ने उनकी पिछली याचिका को खारिज करते हुए उन्हें फटकार भी लगाई थी ।

पिछली याचिका हो गयी थी खारिज

Nupur Sharma

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पिछली बार दायर की गई याचिका बेंच ने खारिज कर दी थी । पिछली बार दी गयी याचिका में नूपुर शर्मा ने पैगम्बर टिप्पणी के बाद उनपर दर्ज किए गए सारे मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने की गुजारिश की थी । तब उन्होंने याचिका में कहा था कि उन्हें जान का खतरा है और लगातार धमकियां दी जा रही हैं जिससे वह अपने सारे केसों की सुनवाई एक ही जगह चाहती हैं ।

सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका की सुनवाई कर रही जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला को बेंच ने याचिका को खारिज करते हुए नूपुर शर्मा को देश मे आग लगाने का जिम्मेदार ठहराते हुए खूब फटकार लगाई थी ।

सुप्रीम कोर्ट ने तब कहा था कि उन्हें इस विवाद के लिए देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए । सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने नूपुर शर्मा को फटकारते हुए कहा था कि उनकी टिप्पणी से देश में खतरा पैदा हो गया है । बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कर रहे जजों की इस टिप्पणी के बाद काफी बवाल हुआ था और कई संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के जजों से इस तरह की टिप्पणी करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था ।

देखिए कैसे एक लड़का जमीन के नीचे गुफा बनाकर, उसके अंदर रियाज करता हैं क्योंकि मकान नहीं है

आज से आम जनता पर महंगाई का अत्याचार! GST की दरों में बदलाव, खाने पीने के साथ इलाज कराने पर भी बढ़ेगा खर्चा

पैगम्बर टिप्पणी के बाद खराब हो गया था देश का माहौल

Nupur Sharma

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता Nupur Sharma ने एक न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ की एक डिबेट में डॉ रहमानी की भगवान शिव पर टिप्पणी के बाद पैगम्बर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी की थी जिसके सामने आने के बाद भारत मे कई जगहों पर हिंसा भड़क गई थी । वहीं कई मुस्लिम देशों ने भी नूपुर के इस बयान की निंदा की थी । बता दें कि नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर मुस्लिम समुदाय ने मांग की थी वहीं नूपुर के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में दो लोगों का सिर कलम कर दिया गया था ।

Recent Posts