Categories: News

आइए जानते हैं Nothing phone 1 क्यों है सबसे अलग 900 एलईडी लाइट..

Published by

Nothing Phone 1 Feature leak Nothing Phone (1) स्मार्टफोन के बैक में 5 लाइटिंग स्ट्रिप्स दिए गए हैं। यह लाइटिंग स्ट्रिप्स 900 LED लाइट से इस फोन में आपको कुछ ऐसे फीचर मिलेंगे जो अन्य फोन में नहीं है

Nothing phone 1 क्यों है चर्चे में

Nothing phone 1 बहुत जल्द ही लांच होने वाला है लेकिन यह फोन लांच होने से पहले ही काफी चर्चित है आइए हम जानते हैं कि यह फोन इतना चर्चित क्यों है क्यों इसको लेकर के लोग उत्साहित हैं लोग इंतजार में है कि कब यह फोन मार्केट में आएगा जिन लोगों को इस फोन का है इंतजार उनके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी की बात है क्योंकि यह फोन 12 जुलाई को लॉन्च हो रहा है इस फोन में कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो शायद किसी फोन में अभी तक नहीं है बड़े जुलाई को लांच होने वाला यह फोन काफी चर्चा में बना हुआ है,

दरअसल यह फोन ऐसे ही नहीं चर्चे में बना हुआ है इस फोन में कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि लोगों को बहुत बेसब्री से इंतजार है मार्केट में आने की इस फोन में कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि आज तक किसी फोन में नहीं देखने को मिला है इस फोन की खूबी अगर शब्दों में बयां की जाए तो यह फोन बस स्मार्टफोन नहीं है बल्कि इस फोन के साथ कई फन लविंग भी मिलेंगे आइए हम आपको बताते हैं कि वह फीचर्स कौन है

Nothing phone 1

नथिंग फोन 1 में नोटिफिकेशन और कॉल नोटिफिकेशन की डिटेल मिलेगी

नथिंग फोन 1 स्मार्टफोन के बैक में पांच लाइटिंग स्टील स्ट्रिप्स दिए गए हैं अगर इस लाइटिंग स्ट्रिप्स इस की बात की जाए तो इसमें 900 LED से मिलकर बने हैं इसका मतलब यह है कि बैक में मिलने वाली 900 LED लाइट अलग-अलग पैटर्न में जलेगी इन लाइटिंग पैटर्न से चार्जिंग, नोटिफिकेशन और कॉल नोटिफिकेशन की डिटेल मिलेगी इन फीचर के सेटिंग पेज के Glyph इंटरफेस से जोड़ा जाएगा इससे आपके फोन के नोटिफिकेशन फोन के लिए डिस्प्ले को देखने की जरूरत नहीं होगी

Nothing phone 1

कैसा होगा Glyhp इस फोन का

Nothing phone 1 smart में Glyhp इंटरफ़ेस सेटिंग फीचर दिया जाएगा इसमें खासियत ऐसा होगा कि ब्राइट लाइटिंग मिलेगी इन लाइटिंग पैटर्न को रिंगटोन के साथ सिंक किया जाएगा अलग-अलग कॉन्टैक्ट ग्रुप के लिए अलग लाइटिंग पेटर्न्स का इस्तेमाल कर सकते हैं Glyhp इंटरफ़ेस को आप कस्टमाइज कर पाएंगे इसका मतलब यह है कि आप अगर नहीं चाहते हैं कि सोने के दौरान Glyhp फीचर परेशान करें तो इसमें यह भी ऑप्शन दिया गया है कि इस फीचर को आप टर्न ऑफ कर सकते हैं

चाचा के दोनो हाथ नही हैं पर करते हैं वो सारे काम जो आप नहीं कर पाएंगे

बदल दी एक शख्स की जिंदगी, अचानक बगल की सीट पर आ बैठे Ratan Tata, जाने फिर क्या हुआ

Nothing phone 1

कैसी होगी इसकी चार्जिंग

अगर इस फोन की चार्जिंग की बात की जाए तो फोन कितनी परसेंट चार्ज हो गई है या फिर अभी कितनी बैटरी परसेंट बची हुई है इसके लिए फोन में रियल लाइटिंग पैटर्न दिया गया है जो चार्जिंग के बारे में जानकारी आपको प्राप्त करवाएगी हालांकि यह चार्जिंग के दौरान पूरे समय ऑन नहीं रहेगा फोन को हल्का साहिल आते चार्जिंग इंडिकेशन जारी हो जाएगा ही

अगर इस फोन के कॉलिंग की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के के कॉलिंग के दौरान कई सारे कॉलिंग पैटर्न दिए गए हैं जिससे यूजर अपने आप से सेट कर सकते हैं और साथ ही साथ कॉल रिसीव या कॉल रिजेक्ट करने पर इसकी नोटिफिकेशन मिलेगी

जब आप रिवर्स चार्जिंग के दौरान फोन को किसी डिवाइस को चार्ज करेंगे तो एक अलग लाइटिंग पैटर्न मिलेगा

बेहतरीन रिकॉर्डिंग

जब भी आप अपनी रियर कैमरे से रिकॉर्डिंग करेंगे तो तो सभी रियर लाइट ऑन हो जाएंगी जिसकी लाइट काफी ब्राइट होती है ऐसे में फोन को रात के वक्त फोटो या वीडियो बनाने में काफी शानदार अनुभव होता है

Recent Posts