North Kolkata : परी आकर बचा लेगी यही सोच कर वेब-सीरीज देख छत से कूद गया 12 साल का लड़का

Published by
North Kolkata वेब-सीरीज देखने की लत ने ले ली जान

North Kolkata में वेब-सीरीज देखने की लत से शिकार एक 12 साल के एक लड़के ने एक अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को पुलिस ने इस मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने जांच में पाया है कि लड़का अपने अपार्टमेंट की छत से इस उम्मीद में कूद गया था कि उसे वेब सीरीज का सुपर हीरो बचाने के लिए आ जाएगा। जैसा कि वेब सीरीज प्लेटिनम एंड में दिखाया गया है। इस चमत्कार को देखने की उम्मीद में ही 12 साल के लड़के ने 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी तथा अपनी जान भी गंवा दी।

जापानी वेब सीरीज काल्पनिक कहानी पर आधारित है.

North Kolkata पुलिस के मुताबिक ये जापानी सीरियल एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है। किशोर नायक ने इस तरह एक इमारत की छत से छलांग लगा दी। एक प्यारी सी परी ने उसे आकर बचा लिया तथा फिर नायक ने जादुई शक्तियों का विकास किया। पुलिस ने यहां बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद हमें यकीन हो गया है कि लड़का सीरियल देखने की लत का ही शिकार था तथा इससे प्रेरित होकर उसने यह घातक कदम उठाया।

परिवार घटना के समय पूजा में व्यस्त था.

कोलकाता में शनिवार को पार्क सर्कस के फूल बागान इलाके में कैलाश सर्कुलर रोड पर एक हाई एंड हाउसिंग कंपलेक्स में हुई है। 12 साल की लड़के का नाम बिराज पचीसिया है तथा घर में सरस्वती पूजा में परिवार की सारी सदस्य व्यस्त थे। तभी विराज ने छत पर जाकर छलांग लगा दी। शोर सुनकर हाउसिंग कंपलेक्स के निवासी पुल के किनारे दौड़े तथा पार्क सर्कस के एक प्रीमियम स्कूल के इस छात्र को खून से लथपथ पाया। उसे पास ही कि नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बहराइच विधानसभा में किसकी बह रही हवा

कैसे बनी माफिया क्वीन ऑफ मुंबई, गंगूबाई के एक जवाब से नेहरू जी हो गए थे नतमस्तक।




मोबाइल ऑनलाइन क्लास के लिए ही दिया था लेकिन फिल्मों की भी लगी लत…

North Kolkata पुलिस ने यह बताया कि ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चे को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट दिया गया था। लेकिन इस वजह से वेब-सीरीज देखने की आदत लग गई थी। परिस्थिति जन्य साक्ष्य को देखते हुए हमें स्पष्ट रूप से यह यकीन है कि लड़का वेब सीरीज का इतना आदि हो गया था तथा यही माना भी जा रहा है कि उसने जो देखा, उसके बाद से ही छत से छलांग लगा दी। वहीं पर North Kolkata के एक मनोचिकित्सक का यह कहना है

कि यह कोई नई बात नहीं है। प्रकार के धारावाहिक तथा वेब सीरीज युवा मन के मनोविज्ञान पर गहरा प्रभाव डालते हैं। ये एक खतरनाक प्रवृत्ति भी है। हालांकि माता-पिता को भी अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए कि वह ऐसा कुछ खतरनाक चीजें तो मोबाइल में नहीं देख रहे हैं।



Recent Posts