Categories: News

Nitrocellulose बनाने के कारखाने में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग

Published by
Nitrocellulose

Nitrocellulose: रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित नाइट्रोसैलूलोज बनाने के कारखाने में बुधवार को प्रातः शॉर्ट सर्किट से लगी आग से भारी क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अचानक आग लगने के कारण कारखाने में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। आनन-फानन में सभी मिलकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसके उपरांत उन्होंने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। जिसके बाद चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। जिसके कुछ देर बाद आग बुझाई जा सकी।

इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। कारखाने में कितने की कि क्षती हुई यह प्रबंधन बताने में असमर्थ रहा। उनका कहना था कि आकलन के बाद ही क्षती के बारे में पता चल सकेगा ।बहर हाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

Nitrocellulose

कारखाने में मची अफरा-तफरी

जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र से एक में जी आर एन नाइट्रोसैलूलोज प्राइवेट लिमिटेड नामक कारखाने में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई ।जिसमें कारखाने का वायरिंग पूरी तरह से जल गया ।आग बढ़ती देख उसे बुझाने के लिए कारखाने के कर्मचारी स्वयं कूद पड़े। तब तक घटना की जानकारी प्रबंधन की ओर से अग्निशमन विभाग को दी गई ।जिसके बाद गाड़ियों के साथ पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाना शुरू।

किया जिसके बाद कुछ देर में आग पर काबू पाया जा सका ।कारखाने में आग लगने की सूचना पर रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली। कंपनी का मालिक ओम प्रकाश साहनी नई दिल्ली में रहता है यहां कारखाने की देखरेख की जिम्मेदारी प्रबंधक अनुपम सिंह के ऊपर है।

Nitrocellulose

अग्निशमन विभाग की पहुंची गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

बहर हाल इस अग्निकांड में जनहानि की सूचना नहीं मिली ।कारखाने में जिस Nitrocellulose का निर्माण किया जाता है उसका उपयोग बहुउद्देशीय है। जो नाखून पॉलिश बनाने से लगाए पेंट एवं वस्तुओं के चमकाने के लिए बनाए जाने वाले तरल पदार्थों वाले सामानों में इसका प्रयोग किया जाता है। इसकी आपूर्ति औद्योगिक इकाइयों को की जाती है। औद्योगिक क्षेत्र के बहुचर्चित इस कारखाने में इससे पूर्व भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है ।

जब पान खाते पकड़े गए प्रधानाचार्या महोदय देखिए कैसे भड़क पड़े, चोरी ऊपर से सीना जोरी

अब मछलियां भी बनवा सकती है आधार कार्ड , जानिए कैसे देंगी फिंगरप्रिंट

वह तो गनीमत रही कि आग Nitrocellulose में नहीं लगी नहीं तो भीषण हादसा हो सकता था। मौके पर पुलिस व कैंट पुलिस भी पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास में सहयोग करने लगी रामनगर के अध्यक्ष पुलिस कमिश्नर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कारखाने के मालिकों को चेतावनी दी गई है कि वह अपने कारखानों में ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग ना करें जिससे किसी भी जान या माल की हानि हो।

इस चेतावनी के बाद भी अगर इसका कोई उपयोग करता है और उस पर सावधानी नहीं बरतते है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी ।उन्होंने यह कहा कि बताते हुए खुशी हो रही है कि किसी की भी जान नहीं गई इतने बड़े हादसे में

Nitrocellulose

पुलिस कमिश्नर ने लिया हालात का जायजा

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर भी पहुंचे और उन्होंने घटना का जायजा लिया। उन्होंने कहा आग की लपटें और धुएं कितने देश थे कि अग्निशमन के वर्कर को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई थी सौभाग्य से उस जगह कोई भी कर्मचारी फँसा नहीं था और किसी भी तरह की जान की हानि नहीं हुई।

Recent Posts