Categories: News

Nikhil Kamath: Nykaa और Paytm जैसी इंटरनेट कंपनियों के शेयर नहीं खरीदना चाहते हैं Zerodha के निखिल कामत, इस आधार पर तय करते हैं वैल्यू

Published by
Nikhil Kamath

Nikhil Kamath: Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत ने कहा कि उन्हें प्रॉफिट का मार्जिन रखने वाली कंपनियां बिल्कुल ही पसंद नहीं है क्योंकि वह मुनाफे के आधार पर ही किसी भी कंपनी की वैल्यू को निश्चित करते हैं। साथ ही निखिल कामत ने निवेशक को भी डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने की एडवाइस दी है।

कंपनी की वैल्यू उनके मुनाफे के आधार पर ही तय करता हूं – Nikhil Kamath

Nikhil Kamath

जोमैटो, पेटीएम और नायका जैसी नए जमाने की कुछ टेक कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ दिनों पहले ही काफी गिरावट दर्ज हुई है। इन सभी के बावजूद ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा के को फाउंडर निखिल कामत इन कंपनियों के शेयरों को खरीदारी करने में रुचि नहीं रहते है। फाइनेंशियल फ्लेक्स के साथ बातचीत करते हुए निखिल ने कहा कि,” मुझे ऐसी कंपनियां बिल्कुल ही पसंद नहीं जो मुनाफा ना कर रही हो क्योंकि मैं किसी भी कंपनी की वैल्यू उनके मुनाफे के आधार पर ही तय करता हूं।”

साथ ही निखिल ने यह भी कहा कि कहा कि किसी के लिए भी यह सही नहीं है कि वह ग्रोथ नहीं कर रही कंपनी को भविष्य में होने वाले अंदाजित ग्रोथ के आधार पर उसे इंपोर्टर्स देने लगे और कंपनी की वैल्यू भी लगाए जैसे ऐसे होना बिल्कुल तय है।

इस साल नायका के शेयरों में अभी तक 19. 6% की गिरावट दर्ज हुई है। वही पेटीएम और जोमैटो के शेयरों को देखते हैं तो इन दोनों कंपनियों के शेयरों में अब तक 54 फ़ीसदी और 44 फ़ीसदी गिरावट दर्ज की जा चुकी है। निखिल कामत कहते हैं कि “कारोबार से जुड़ी सभी परिस्थितियां हमेशा एक जैसी नहीं रहती है। मार्केट में हमेशा नए-नए कॉन्पिटिटर कदम रखते हैं और इन कंपनियों के पास किसी तगड़े कंपटीशन से खुद को बचाने का कोई भी आधार स्तंभ मौजूद नहीं है।

हालांकि जेरोधा के फांउडर का यह भी मानना है कि नए जमाने की यह सभी कंपनियां इंटरनेट कंपनियां है। आने वाले समय में ये सभी निवेश के लिहाज से अपने निवेशकों को आकर्षित भी कर सकती है। हालांकि उन्होंने फिर भी निवेशकों को सतर्क रहने का सुझाव देते हुए कहा है कि आज के समय में इन कंपनियों के बारे में ऐसा अनुमान लगाना सही नहीं है।

क्या है Nykaa का हाल

पिछले साल अक्टूबर में Nykaa का आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफर) 1085-1125 के इश्यू प्राइस पर आया था। उस बाद यह लिस्ट होने के कुछ ही हफ्तों के अंदर यह शेयर ₹2573 के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका था। इसके बाद से ही नायका ( Nykaa) के शेयरों में उतार-चढ़ाव जारी रह है और फिलहाल यह ₹1675 प्रति शेयर के दाम पर ट्रेड कर रहा है।

जोमैटो और पेटीएम की वैल्यू

जुलाई 2021 में जोमैटो ने अपना आईपीओ 7276 रुपए के इश्यू प्राइस पर लॉन्च किया था। अपने प्राइस लिस्ट इन के बाद यह स्टॉक 169 रुपए के अपने उच्चतम लेवल पर पहुंच चुका था और फिलहाल करीब ₹78 के दामों पर ट्रेड कर रहा है। वही पेटीएम ने अपना आईपीओ नवंबर 2021 में 208- 2150 प्रति शेयर पर लांच किया था। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा इनिशियल पब्लिक ऑफर(आईपीओ) है। लेकिन शेयर मार्केट में इसकी लिस्टिंग डिस्काउंट पर यानी अपने इश्यू प्राइस से कम पर हुई थी और तब से ही लगातार इस में गिरावट जारी है। पेटीएम के शेयर फिलहाल ₹610 प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

देखिए एक अंधा शिक्षक बच्चों को ऐसे पढ़ाता है, कि आंख वाले क्या पढ़ाएंगे,

क्या सहारा इंडिया में फंसी हुई हैं आपकी कमाई? कंपनी ने किया निवेशकों के पैसे का खुलासा

Nikhil Kamath की निवेशकों को सलाह

Nikhil Kamath

Nikhil Kamath प्रॉफिट नहीं करने वाली कंपनियों में शेयर खरीदकर निवेश करना पसंद नहीं करते हैं। इसके अलावा वह इस समय सभी निवेशकों को एक सुझाव देते हैं। निखिल निवेशकों को शेर बाजार से जुड़े हुए तमाम जोखिमों को नजर में रखकर एक डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो रखने की सलाह भी देते हैं। ब्याज की दरों में होती जा रही बढ़ोतरी, कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी, महंगाई और रूस – यूक्रेन युद्ध भी कुछ ऐसे जोखिम है जो शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव होने की सबसे बड़ी वजह बने हुए हैं।

Recent Posts