इस पोस्ट में
neha singh rathore: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की हवा चल रही है । पार्टियों की अदला बदली चल रही है। पक्ष विपक्ष चल रहा है। झूठ सच चल रहा है। बिहार की रहने वाली नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने से सबका ध्यान अपनी तरफ कर लिया है । जिस प्रकार नेहा सिंह राठौर ने बिहार चुनाव में गाया था बिहार में काबा । अब उन्होंने उत्तर प्रदेश के चुनाव से पहले यूपी में का-बा गाना गाया है । नेहा सिंह राठौर का यह गाना जनता की मुद्दों से जुड़ा हुआ है और उसमें सरकार की नाकामी गिनाई गई हैं । नेहा सिंह राठौर की गाने में रोजगार मुद्दा, किसानों के ऊपर से कैसे मंत्री के बेटे ने अपनी गाड़ी चढ़ा दी थी और हाथरस में कैसे शासन प्रशासन ने मिलकर बेटी को कई बार मारा था । कोरोना काल में कैसे गंगा नदी में लाश पड़ी हुई थी और लाशों को कुत्ते खा रहे थे । देश के इन मुद्दों को भुलाया नहीं जा सकता है। जब से नेहा ने यह गाना गाया है तब से सरकार की उच्च पदों पर बैठे लोगों और सरकार के समर्थकों के रातों की नींद और दिन का चैन गायब हो गया है। और सभी इस गाने का जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं।
वैसे तो नेहा के यूपी में काबा गाने के जवाब में सरकार के कई समर्थकों ने गाने गाए हैं लेकिन नेहा की इस गीत के जवाब में भाजपा नेता और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने गाना गाया कि- ” जो कबहूं न भईल उ अब बा,यू.पी. में सब बा ” ।
रवि किशन का यह गाना पूरा सरकार की जय जयकार करने में लगा है। और सरकार जो कार्य करने का दावा करती हैं, का बखान किया गया है। जय जय श्री राम के साथ-साथ योगी और मोदी की जय जयकार बोली गई है। रवि किशन के गाने में बताया गया है कि सरकार ने उत्तर प्रदेश में सड़कों के जाल बिछा दिए हैं औरतों को उज्जवला योजना दिलाई गई है भाजपा की सरकार में किसान बेहद खुश हैं राम मंदिर बनवाया जा रहा है आदि सभी काम रवि किशन ने अपने गाने में बताए हैं और नेहा सिंह राठौर के गाने के जवाब में भाजपा सरकार ने रवि किशन के माध्यम से पूरा एक गाना ही रिलीज कर दिया। जिसमें कैमरा, एक्शन, मनोरंजन सब कुछ है। रवि किशन ने बाकायदा ड्रेसिंग की हुई है और वह एक बाबा के वेश में इस गाने में नजर आ रहे हैं।
इटली में भारत के लिए मेडल जीता, तो किस नेता ने इनका certificate फेक दिया
रवि किशन ने नेहा पर तंज कसते हुए कहा था कि वह एक पेड कलाकार हैं । इस पर नेहा ने जवाब दिया कि अपने लोकगीतों से फेमस हुई हूं । neha singh rathore ने सियासी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता की प्रतिक्रिया पर दलों को इतना चिढ़ना नहीं चाहिए। उसे स्वीकार कर उस पर काम करना चाहिए। नेहा ने काबा गाने का पार्ट 2 भी बनाया है और इसमें भी देश के जरूरी मुद्दे और सरकार कहां पर फेल हुई, उन मुद्दों को बताया है। उन्होंने अपने का-बा गाने के सेकंड पार्ट में यह भी बताया है कि हम जनता सरकार से सवाल क्यों पूछते हैं। नेहा ने बता दें कि कुछ दिनों अपने नए गाने रामराज का झांकी व मथुरा काशी बाकी बा गाने पर बोल तो यह neha singh rathore ने कहा था कि कोई कहता है कि मैं रामकोला दूंगा कोई कहता है मैं कृष्ण को ला दूंगा ऐसा कहने वाले क्या रामकृष्ण लेकर आएंगे क्योंकि रामकृष्ण उनको लेकर आए हैं धर्म की राजनीति छोड़कर इन लोगों को इंसानियत पर जीना चाहिए इनकी राजनीति इतनी गंदी हो चुकी है कि रामकृष्ण को भी लगवा देंगे।
neha singh rathore सरकारों की नाकामियों को अपने गाने के जरिए जनता के समक्ष रखती हैं। और यह बात कुछ लोगों के मन में खटकती है। इसलिए वह कुछ नहीं तो टि्वटर ,फेसबुक , यूट्यूब जहां बन पड़े गालियां लिखते रहते हैं । इस पर ट्रोल करने वालों को नेहा ने कहा कि मेरा यह काम है और मैं यह करती रहूंगी। तुम लोगों की मुझे उंगलियों में घाव कर देने हैं। इतनी गाली लिखनी पड़ेगी कि उंगलियों में घाव हो जाएंगे।
:-