Mushroom Business: छोटी उम्र में छोटे पैमाने पर शुरू की मशरूम की खेती, आज हो रही लाखों की कमाई

Published by
Mushroom Business

Mushroom Business: वर्तमान समय में अपनी पढ़ाई से फारिग होकर युवा अच्‍छी जॉब और तगडी सैलरी हासिल कर लग्‍जरियस लाइफ जीना चाहते है। युवाओं की लिस्ट में खेती व किसानी का नाम निशान तक नहीं होता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इनमें अपवाद होते हैं, और ऐसे ही युवाओं में एक नाम है युवा किसान दलजीत सिंह का। जी हां!यह युवक इस दौर में एक ऐसा इंसान है, जिसने खेती को अपना ही अपना करियर पसंद किया और देखते ही देखते वह लाखों की कमाई करने लगा। युवा किसान दलजीत सिंह पाकिस्तान की सीमा से सटे तरनतारन जिले में ब्लाक गंडीविंड के गांव हरबंसपुरा के निवासी हैं।

चुनावी नतीजे लगातार Pallavi Rai, Manish Kashyap, कलाकार siraj ashu bachchan, इंद्रजीत साकेत के साथ

योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा इस्तीफा, जानिए आगे

एक शेड डालकर शुरू की थी मशरूम की खेती

दलजीत अपने इलाके में मशरूम की खेती के लिए काफी ही मशहूर हैं। साल 1999 में दलजीत ने एक शेड डालकर मशरूम की खेती को शुरू किया था। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार आज वो मशरूम की खेती से ही 5-6 महीने में करीब 13 से 14 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं। इतना ही नहीं बल्कि मशरूम की खेती को लाभकारी कारोबार का स्वरूप देने के लिए दलजीत को कृषि विभाग ने सम्मानित भी किया हैं। अब वह हमारे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। दुर दुर से लोग उनके पास मशरूम की खेती के गुर सीखने आते हैं।

दलजीत की कहानी हमें इस बात का सबक देती है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। हमारी मेहनत उसे छोटा या बड़ा बना देती है।

Mushroom Business

Recent Posts