Categories: News

एक तरफा प्यार में अपनी प्रेमिका को मारी गोली और फिर खुद को भी उड़ाया

Published by

एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने मऊ में विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके पास से उसने खुद ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के बाद ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह मामला मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के देव शिवपुर गांव का है।

घर से बाहर बुलाकर मारी थी गोली

गांव में ही रहने वाले घुरा की बेटी बंदना (24) की शादी मई में ही आजमगढ़ के कम्हरिया हुई थी। हालांकि कुछ दिनों से बंदना अपने मायके देवसीपुर में रह रही थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे गांव का रहने वाला सुधाकर घूरा के घर आया। उसने बंदना को घर से बाहर बुलाया, बंदना जैसे ही घर से बाहर आए सुधाकर ने उसको गोली मार दी। जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद से आरोपी ने खुद को ही गोली मार ली, जिसके कारण उसकी भी जान चली गई।

फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है.

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। दोनों का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा था। ग्राम प्रधान वीरेंद्र ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने यह कहा कि मृतक युवती की मां तारा देवी ने यह बताया है कि सुधाकर ने पहले उसकी बेटी को गोली मारी, फिर उसके बाद से खुद को गोली मार ली। हालांकि अभी घटना की वजह का पता नहीं चल सका है। इस घटना की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है।

Share
Published by

Recent Posts