एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने मऊ में विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके पास से उसने खुद ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के बाद ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह मामला मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के देव शिवपुर गांव का है।
इस पोस्ट में
गांव में ही रहने वाले घुरा की बेटी बंदना (24) की शादी मई में ही आजमगढ़ के कम्हरिया हुई थी। हालांकि कुछ दिनों से बंदना अपने मायके देवसीपुर में रह रही थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे गांव का रहने वाला सुधाकर घूरा के घर आया। उसने बंदना को घर से बाहर बुलाया, बंदना जैसे ही घर से बाहर आए सुधाकर ने उसको गोली मार दी। जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद से आरोपी ने खुद को ही गोली मार ली, जिसके कारण उसकी भी जान चली गई।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। दोनों का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा था। ग्राम प्रधान वीरेंद्र ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने यह कहा कि मृतक युवती की मां तारा देवी ने यह बताया है कि सुधाकर ने पहले उसकी बेटी को गोली मारी, फिर उसके बाद से खुद को गोली मार ली। हालांकि अभी घटना की वजह का पता नहीं चल सका है। इस घटना की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है।