Categories: News

Multibagger Stocks: सिर्फ 1 साल में ही एक 1 लाख बन गया 1.85 करोड़ रुपये, सिर्फ एक रुपये में ये 3 शेयरों का कमाल

Multibagger Stocks


Multibagger Stocks: कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को 6 महीने में 6192% का बड़ा जोरदार रिटर्न (Stock return) दिया है। महज सिर्फ 6 महीने पहले इस शेयर की बीएसई पर कीमत 95 पैसे की थी, जो कि अब बढ़कर 63 रुपये की हो गई है।


Kaiser Corporation Limited के शेयर ने दिया बहुत जोरदार रिटर्न

Multibagger Stocks


एक साल पहले केवल 35 पैसे का ही था यह शेयर


गुरुवार को शेयर में लग गया 5 फीसदी का अपर सर्किट पिछले एक सालों में 35 पैसे वाला एक शेयर बढ़कर 63 रुपये से भी ज्यादा का हो गया है। इसके शेयर में पैसे लगाने वाले लोग और निवेशक मालामाल भी हो गए हैं। सिर्फ यही नहीं, पिछले 6 महीने में ही इस पेनी स्टॉक (Penny Stock) ने ताबड़तोड़ रिटर्न भी दे दिया है।


 
आपको बता दे छप्पर फाड़कर रिटर्न देने वाला यह शेयर कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation Limited) है। पिछले एक साल में इस Stock ने 17,552 फीसदी का रिटर्न भी दिया है, जिसकी कोई उम्मीद किसको नही थी।

सालभर में ही उम्मीद से ज्यादा रिटर्न

Multibagger Stocks

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को 6 महीने में 6192 प्रतिशत का बेहद ही जोरदार रिटर्न (Stock return) दे दिया है। महज सिर्फ 6 महीने पहले इस शेयर की कीमत बीएसई पर 95 पैसे की थी, जो कि अब बढ़कर 63 रुपये की हो गई है। गुरुवार को भी इस कंपनी के शेयर 5% और चढ़कर 60.55 रुपये पर बंद हुए है।

मुख्यमंत्री के शहर का ऐसा गांव जहां आज भी बिज़ली नही, रास्ता नहीं और सभी गवार हैं

Diabetes के मरीज को खानी चाहिए यह सब्जियां, मदद करता है ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में

हालांकि आपको बता दे कि कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर पिछले एक महीने में तेजी से गिरे है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 46% तक टूट चुका है। और अगर रिटर्न के हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 6 महीने पहले ही 1 लाख रुपये लगा दिए होते तो आज यह रकम बढ़कर 63 लाख रुपये से भी ज्यादा की हो गई होती।

पेनी स्टॉक में निवेश करने पर ज्यादा जोखिम

Multibagger Stocks

अगर किसी निवेशक ने आज से ठीक एक साल पहले इस शेयर में केवल सिर्फ 1 लाख रुपये लगाए होते तो वह निवेश अब बढ़कर 1.85 करोड़ रुपये हो गया होता। और अगर आपने इसी साल जनवरी में केवल एक लाख रुपये इस कम्पनी में लगा दिए होते तो वो निवेश भी बढ़कर 21 लाख से ज्यादा का हो गया होता।

कैसर कॉरपोरेशन (Kaiser Corp.) एक स्‍मॉल कैप कम्पनी है। इस कम्पनी की स्थापना वर्ष 1993 में हुई थी। यह कम्पनी ट्रेडिंग और वितरण क्षेत्र यानी पैकेजिंग क्षेत्र की कम्पनी है।

(नोट: इस खबर के आधार पर किसी भी शेयर में निवेश न करें, निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद अवश्य लें।)

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts