Mosquito Killer: हम आपको ऐसे बल्ब के बारे में रूबरू कराने जा रहे हैं, जो भिनभिनाते मच्छरों को अपनी तरफ खींच लेता है और बिजली जैसे झटके देकर उनका खात्मा करता है. आइए हम आपको पूरी जानकारी देंगे इस बल्ब के बारे में।
गर्मियों का सीजन आ चुका है और इस चिलचिलाती और चुभती गर्मी में सबसे ज्यादा लोगों को परेशान करते हैं रात में भिनभिनाने वाले मच्छर. इंसान थक हार कर अपने काम से घर आता है, खाना खा कर वह अपने थके व हारे हुए बदन को आराम देने कमरे में जाता है,और जैसे ही लाइट बैंड करता है,टी मच्छरों की फौज उसपर हमला करना शुरू कर देती है,जिससे वह अपने दिन भर की थकान को दूर नही कर पाता है।मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए अधिकतर लोग अगरबत्ती या कॉइल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ज्यादा मच्छर होने के कारण अगरबत्ती व कॉइल भी बेअसर और बेदम हो जाता है,
ऐसे में हम आपको ऐसे बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जानलेवा मच्छरों को अपनी तरफ खींच लेता है और बिजली के झटका देकर उनका खात्मा करता है. आइए जानते हैं इसके बारे में।
इस पोस्ट में
इस बल्ब में एक लाइट लगी होती है, जिसके संपर्क में आते ही अट्रैक्ट होकर मच्छर मर जाते हैं. इसको आप अपने बेडरूम, लिविंग रूम, बाथरूम,किचन या फिर ऑफिस में भी लगा सकते हैं. यह मॉस्किटो किलर बल्ब काफी लाइट और स्टाइलिश डिजाइन में मार्केट में उपलब्ध है. यह मच्छर मारने के साथ-साथ नाइट लैम्प का भी काम करता है. इसमें से एक नीली लाइट निकलती है, जो मच्छरो का खात्मा करने में मदद करती है. इसको पूरी तरह से प्लास्टिक से बनाया गया है, यानी इसकी बिल्ड क्वालिटी भी काफी मजबूत है.जिसकी वजह से इसे गिरने पर भी ज़्यादा नुकसान होने की आशंका नही है।
यह मॉस्किटो किलर बल्ब आपको मार्केट में या ऑनलाइन स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा. बाजार में मच्छर मारने के लिए रैकेट भी मिलता है, जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. लेकिन यह मॉस्किटो किलर बल्ब बिना मेहनत के मच्छरों का खात्मा करता है. आप इसे घर लाकर अपने कमरे में लगा लीजिये और फिर निश्चिंत होकर सो जाइये।इस बल्ब को लगाने की वजह से आपके कानों के पास भिनभिनाने की आवाज़ गायब सी हो जाएगी।एक तरफ जहां रैकेट करीब 300 रुपये जैसी राशि में मिलता है, तो वहीं इस लैम्प को 299 रुपये में खरीद कर अपने घर लाया जा सकता है.
12 पास गांव के लड़के ने क्या स्पोर्ट्स कार बना दी, आनंद महिंद्रा ने किया है तारीफ, खुद देखिए
Ashram ही नहीं MX प्लेयर पर मौजूद हैं ये 5 वेब सीरीज जो लगाती हैं हॉटनेस का तड़का
इस दौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान यही चाहता है कि उसका हर काम घर बैठे हो जाये।तो आप इसे ऑनलाइन आर्डर करके भी बुक कर सकते है।अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट जैसी बहुप्रचलित साइट से इसे 199 रुपये में खरीदा जा सकता है. बल्ब के ऊपर एक जाली भी लगाई गयी है।जिससे मच्छर बल्ब के ऊपर मौजूद जाली में फंस जाते हैं,और इसमें बिजली के झटके खा के खत्म हो जाता हैं।जिसके बाद उनको आसानी से बाहर निकाला जा सकता है.