Monsoon 2022: आइए जानते हैं कि गर्मी से कब तक मिलने वाला है राहत और मानसून आपके राज्य में कब तक पहुंचने वाला है देश में मानसून ने दे दिया है दस्तक जानिए आपके राज्य में कब तक पहुंचेगा मानसून बात करें अगर अंडमान और निकोबार की अंडमान और निकोबार के ऊपर मानसून पहुंचा |
माना यह भी जा रहा है कि 27 मई को केरल तक मानसून पहुंच जाएगा उधर बात करें पंजाब की तो पिछले कुछ दिनों से पंजाब में भीषण गर्मी से राहत मिली थी लेकिन फिर अचानक तापमान आने वाले दिनों में बढ़ने की संभावना दिख रहे हैं पंजाब में 18 मई से गर्मी और जोर से पड़ने वाली है 16 और 17 मई को थोड़ा गर्मी से राहत मिला पंजाब को लेकिन जल्द ही मानसून के आने से गर्मी से राहत मिलने वाला है
पूरे देश को मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 18 तारीख से एक बार फिर गर्मी अपना प्रकोप दिखाएगी पंजाब में लेकिन 15 जून से आए हुए मानसून के कारण थोड़ा राहत मिलेगा पूरे देश को
इस पोस्ट में
जल्दी आ रहा है मानसून राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न राज्य चिलचिलाती गर्मी से है परेशान मिलने वाली है पूरे देश को मानसून आने की वजह से राहत अगर हम बात करें दिल्ली की तो पिछले दिनों में 49 डिग्री तक तापमान चला गया था जहां तक लोगों को बेवजह बाहर ना निकलने की चेतावनी भी दी गई थी
इतनी ज्यादा धूप बढ़ गई थी दिल्ली में यूपी-बिहार ,हरियाणा, पंजाब इन दिनों कई ऐसी राज्य है जो गर्मी से झुलस रहे हैं मानसून को दस्तक देने से थोड़ा सा लोगों को राहत मिली बहुत जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है पूरे देश में मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून बंगाल की दक्षिणी खाड़ी कुछ और हिस्सों में बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है
16 मई से 18 जुलाई के बीच में मिल जाएगी गर्मी से राहत और होने वाली है बारिश छमा छम बारिश होने की वजह से गर्मी से राहत मिलने वाली है मौसम विभाग ने मानसून को लेकर मैप जारी किया और मौसम विभाग ने यह भी बताया कि किस राज्य में कब बारिश होने वाली है 16 मई को मानसून अंडमान पहुंच गया है और उसके बाद 1 जून को लक्ष्यदीप पहुंचने की उम्मीद है 10 जून तक तक मानसून महाराष्ट्र पहुंचेगा वही 15 जून आते-आते मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ बिहार आदि राज्यों में भी मानसून पहुंचने वाला है
UPSI SCAM 2021, कौन कौन शामिल हैं इसमें, कैसे main center से केबल खीच कर बाहर exam दिलाया गया
आने वाली है Tata Nano Electric Car, मिलेंगे दमदार फीचर्स,जानिए कितनी होगी कीमत
यूपी गर्मी से एकदम झुलस रहा है 20 जून तक यूपी में मानसून (Monsoon 2022) आने की अनुमान बताया जा रहा है मौसम विभाग ने भी यही बताया कि 20 जून तक मानसून यूपी में भी आ सकता है
यूपी दिल्ली या पंजाब किसी एक राज्य की बात नहीं है पूरा भारत में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है लोक गर्मी की भट्टी में तप रहे हैं मानसून के आने से थोड़ा राहत मिलने की है उम्मीद 15 जून से मौसम में आएगा बदलाव अगर हम बात करें कि मानसून आता कैसे हैं गर्मी के मौसम में जब हिंद महासागर से सूर्य विषुवत रेखा के ठीक ऊपर होता है तो मानसून बनता है इस प्रक्रिया में गरम होकर के समुंद्र का तापमान 30 डिग्री तक पहुंच जाता है
उस वक्त धरती का तापमान 45 से 46 डिग्री तक पहुंच जाता है ऐसी स्थिति में महासागर के दक्षिणी हिस्से में मानसून हवाएं सक्रिय हो जाती हैं यह हवाएं आपस में क्रॉस करते हुए विषुवत रेखा पारकर एशिया के तरफ बढ़ने लगती है इसी दौरान बादलों की बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और मानसून आने की संभावना बन जाती है