महाराष्ट्र : कुत्तों ने मार दिया था बंदरों के बच्चों को फिर बंदरों ने कुत्तों से बदला लिया। इस बीच सोशल मीडिया पर अपने अलग तरह की मीम्स चले।

Published by
बंदरों और कुत्तों की इस बदले के संघर्ष में कई लोग हो गए हैं घायल

गांव में नहीं बचा यह भी कुत्ता :-

मामला महाराष्ट्र के बीड़ जिले के मांडल गांव का है यहां बंदरों और कुत्तों का आतंक चल रहा है। यहां पिछले 3 महीने पहले कुत्तों ने बंदरों के बच्चों को मार दिया था इसके बाद गुस्साए बंदरों ने कुत्तों को मारना शुरू कर दिया। बंदर कुत्तों को ऊंची जगह पर उठाकर ले जाते हैं फिर वही से उन्हें गिरा देते हैं। ऊंची जगह से गिरने से सिर कुत्तों की मौत हो जाती है। कभी पेड़ से गिरा देते हैं या फिर छत से गिरा देते हैं। जिससे पिल्लो की मौत हो जाती है। बंदर कुत्तों से बदला ले रहे हैं । बताया जा रहा है कि पिछले 3 महीने में बंदरों ने कुत्तों के अनेक बच्चों को मार दिया है।

अब गांव में एक भी पिल्ला नहीं बचा। गांव वालों ने बताया कि वह पिल्लो को बचाने के लिए जाते हैं तो बंदर ग्रामीणों पर हमला कर देते हैं। बताया जा रहा है कि कई गांव वाले बंदरों के हमलों से घायल हो गए और अब तो बंदर स्कूल जाने वाले बच्चों पर भी हमला कर देते हैं । गांव वालों को अब घर में भी बंदरों का डर बना रहता है। बंदरों और कुत्तों की इस लड़ाई से पूरे गांव के लोग परेशान हैं । इससे परेशानी से छुटकारा पाने के लिए ग्रामीणों ने बताया है कि अभी तक दो बंदरों को पकड़ लिया गया है। बंदरों को पकड़ने के लिए जुटे वन विभाग की टीम और बंदरों को खोजने के लिए जुटी है।

सोशल मीडिया पर फनी मीम्स के बीच दरकिनार नहीं कर सकते जानवरों की भावनाओं को:-

इंसानों में भी ऐसी भावनाएं होती हैं कि यदि कोई किसी के बच्चे को मार दे तो दूसरे की भावनाएं बदला लेने के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र के गांव में हो रहा है। बंदरों के बच्चों को 3 महीने पहले कुत्तों ने मार दिया था तो बंदरों ने कुत्तों से बदला लेने की ठान ली और इस प्रकार कुत्तों और बंदरों के बीच खूनी संघर्ष चल रहा है। लेकिन बीच में गांव वाले परेशान हो रहे हैं। जानवरों की आपस में कैसे बदले की भावना होती है। यह देखकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रकार के मीम्स बनने लगे हैं। इसमें बहुत से मीम्स फनी है लेकिन मीम्स के बीच इन जानवरों की भावनाओं को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।

……………………समाप्त …………………….

Share
Published by

Recent Posts