अपनी टीम के साथ प्रोफेसर कर रहे है वापसी, कोरियन मनी हाइस्ट (Money Heist) का Teaser हुआ Release

Money Heist

Money Heist: एक प्रक्रिया में नॉर्थ और साउथ कोरिया मिलकर यूनिफाइड कोरिया मिन्ट के साथ ज्वॉइंट सिक्योरिटी एरिया बनाएंगे। देश की इकॉनमी बरकरार रहे, इसके लिए एक कॉमन करेंसी को इंट्रोड्यूस (introduce) करेंगे, लेकिन हमेशा की तरह इसमें भी आपको वही देखने को मिलेगा।

मनी हाइस्ट (Money Heist)

Money Heist

स्पैनिश (Spainish) हिट वेब सीरीज मनी हाइस्ट (Money Heist) का कोरियन वर्जन (korean version) आ रहा है। नेटफ्लिक्स की इस ग्लोबल हिट वेब सीरीज के कोरियन वर्जन का नाम “Money Heist कोरिया – ज्वॉइंट इकोनॉमिक एरिया” है। इसके नाम बदलने के पीछे एक वजह भी है। शुक्रवार को कोरियन बेस्ड (korean based) इस वेब सीरीज का टीजर (Teaser) रिलीज किया गया है। टीजर देखकर ही दर्शक इस के अडेप्टेशन को लेकर काफी एक्साइटेड (Excited) हो गए हैं।

इस वेब सीरीज में स्पैनिश ओरिजनल सीरीज का ही पूरा प्लॉट लिया गया है। प्रोफेसर के साथ उनकी पूरी टीम सरकारी खजाने को लूटती हुई नजर आएगी। साथ ही इसमें अमीर और गरीब के बीच होने वाले भेदभाव और सोसायटी में होने वाले डिवाइट को भी बखूबी दिखाया जाएगा। प्रोफेसर अपनी इस पूरी टीम का संचालन करेंगे, लेकिन इस कोरियन वेब सीरीज में कई मेजर ट्विस्ट (major twist) भी नजर आने वाले हैं।

आने वाले हैं कई ट्विस्ट्स (Twists)


इस एक प्रक्रिया में नॉर्थ और साउथ कोरिया मिलकर यूनिफाइड कोरिया मिन्ट के साथ ज्वॉइंट सिक्योरिटी एरिया (joint security area) बनाएंगे। देश की इकॉनमी बनी रहे, इसके लिए एक कॉमन करेंसी को इंट्रोड्यूस (introduce) भी करेंगे, लेकिन हमेशा की तरह इसमें भी वही देखने को मिल सकता है अमीर, और भी ज्यादा अमीर होगा। और गरीब, गरीबी की ओर जाता हुआ नजर आएगा। ऐसे में दोनों ही के बीच डिवाइड (Devide) पैदा होगा।

ऐसा स्कूल जहां Mid Day Meal में मिल रहा पनीर की सब्जी

फीचर को लेकर TRAI की बड़ी तैयारी.. कॉल करने पर नंबर के साथ दिखेगा नाम..

Tokyo की भूमिका

इस कोरियन वेब सीरीज में टॉक्यो (Tokyo) की भूमिका एक एक्स सोल्जर निभाती हुई नजर आएंगी। प्रोफेसर की हाइस्ट में वह मदद भी करेंगी। यह South Korean Negotiation Specialist, Seon Woojin और North Korean agent, Cha Moohyu को चैलेंज करती हुई दिखाई देंगी। इस वेब सीरीज में Salvador Dali मास्क को Hahoe मास्क के साथ रिप्लेस भी किया गया है।

कोरियन बेस्ड इस वेब सीरीज के टीजर को देखकर ही आपको स्पैनिश वेब सीरीज की याद आ जाएगी। पहली बार ऐसा हुआ है जब पूरी ही कास्ट को उसके किरदार में दिखाया गया हो। स्क्विड गेम (Squid Games) फेम Park Hae-soo इस वेब सीरीज में बर्लिन का किरदार अदा करते नजर आएंगे। एक्टर-फिल्ममेकर Yoo Ji-tae, प्रोफेसर का रोल अदा करने वाले है।

टोक्यो का रोल Jeon Jong-seo निभाएंगी। बाकी की कास्ट में Lee Kim Ji-hoon (डेनवर), Jang Yoon-ju (नायरोबी), Lee Hyun-woo (रियो), Won-jong (मॉस्को), Kim Ji-hun (हेल्सिन्की) and Lee Kyu-ho (ऑस्लो)। इसके अलावा Kim Yunjin, रकेल मिरिलो का किरदार अदा करती हुई नजर आएंगी जो टास्क फोर्स टीम को भी हैंडल करेंगी। यह वेब सीरीज 24 जून को प्रीमियर होगी।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts