इस पोस्ट में
मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के शाहदरा स्थित श्री नगर कॉलोनी का है। सूरज एक फैक्ट्री में काम करता है । सूरज बृहस्पतिवार की शाम को फैक्ट्री से घर लौट रहा था तभी रोड पर बाइक सवार आए और उसका मोबाइल लूट ले गए और शुक्रवार की सुबह जब घर वालों ने उस मोबाइल पर कॉल किया तो घंटी चली गई लेकिन रिसीव नहीं किया। वह लोग कॉल करते रहे फिर भी रिसीव नहीं किया जब सूरज की बहन ने कॉल किया तो लुटेरों ने मोबाइल रिसीव कर लिया। सूरज की बहन ने लुटेरों से कहा कि प्लीज मेरे भाई का मोबाइल वापस कर दो तो लुटेरों ने मोबाइल देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि दीदी अब आपको मोबाइल तो नया ही लेना पड़ेगा। सूरज की बहन ने कहा कि मेरा भाई रो रहा है और खाना तक नहीं खा रहा है। इस बात पर लुटेरों ने कहा कि मोबाइल तो मैं तुम्हें दूंगा नहीं क्योंकि मुझे अपने दोस्त को देना है । लेकिन आप पासवर्ड बता दो तो मैं फोटोस और डाक्यूमेंट्स व्हाट्सएप कर दूंगा।
अधिकतर मोबाइल लूटने वाले लुटेरे मोबाइल को लूटने के बाद उसे स्विच ऑफ कर देते हैं । उसका सिम कार्ड निकाल कर फेंक देते हैं । लेकिन एक मोबाइल लुटेरे ने इससे कुछ हटकर किया।
पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली है। थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडे का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जाएगा और इसकी जांच की जाएगी लुटेरों की तलाश की जा रही है। इस प्रकार चोरी के भी अजीबोगरीब मामले सामने आते रहे हैं । जिसमें चोर किसी फौजी के घर में चोरी करने के लिए घुस जाता है। और जब उसे फौजी की फोटो दिखाई पड़ती है । तो फिर वह चोर चोरी नहीं करता और जय हिंद लिख कर बिना चोरी करे ही चला जाता है।
……………………………समाप्त ………………………..