Mobile Marriage Hall: महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर खासे सक्रिय रहते हैं। वह आये दिन ऐसी पोस्ट शेयर करते रहते हैं जो कि अमेजिंग तो होती ही हैं साथ ही इंसीपिरेशनल भी । ऐसी ही एक पोस्ट आनंद महिंद्रा ने हाल ही में शेयर की है जिसमें उन्होंने एक वीडियो फैंस के साथ साझा किया है । शेयर किया गया ये वीडियो न सिर्फ अमेजिंग है बल्कि अपनी तरह का पहला वीडियो भी है । बता दें कि महिंद्रा समूह के चेयरमैन ने एक चलते फिरते मैरिज हॉल का वीडियो शेयर किया है जो कि एक ट्रक में बना हुआ है ।
इस पोस्ट में
महिंद्रा समूह के चेयरमैन ने जिस वीडियो को साझा किया है वह अपनी तरह का पहला मैरिज हॉल है जो पोर्टेबल है । यानी कि आप इस मैरिज हॉल को कभी भी और कहीं भी शिफ्ट कर सकते हैं । ये मैरिज हॉल एक ट्रक में बना हुआ है । जिस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है उसमें दिख रहा है कि चलता हुआ ट्रक रुकता है और फिर पीछे का ट्राला खोला जाता है । ट्राला खुलते ही 3-4 लोग उसमें इंटीरियर सेट करने लगते हैं और देखते ही देखते वो ट्राला एक बेहद खूबसूरत मैरिज हॉल में कन्वर्ट हो जाता है ।
रविवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर किया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया है । इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं वहीं महिंद्रा समूह के चेयरमैन ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है कि
बहुत ही रचनात्मक! मैं इस मोबाइल मैरिज हॉल बनाने वाले व्यक्ति से मिलना चाहता हूं । उन्होंने लिखा कि जिसने भी इसे बनाया है वह बहुत ही क्रिएटिव और विचारशील व्यक्ति है । उन्होंने मोबाइल मैरिज हाल की तारीफ करते हुए लिखा कि ये न सिर्फ दूर दराज के क्षेत्रों में उपयोगी है बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी है और भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में उपयोगी भी है क्योंकि यह ज्यादा जगह नहीं घेरता।
लाश के साथ डेढ़ साल तक क्यों सोता रहा परिवार..शव भी नहीं गला ना बदबू बाहर आयी ऐसा कैसे हुआ?
नामीबिया से आए चीतो को Kuno National Park रास आने लगा, हर दिन उनके व्यवहार में आया बदलाव
इस Mobile Marriage Hall की विशेषता ये है कि इसका हाल 40×30 स्क्वायर फीट के एरिया में है और इसमें 200 लोग आ सकते हैं । बता दें कि यह पोर्टेबल मैरिज हाल एसी,डिजायनर फाल सीलिंग और सुंदर लाइट्स से परिपूर्ण दिखाई देता है । इसे देखकर लगता ही नहीं है कि यह पोर्टेबल है और ट्रक में बना हुआ है । यही नहीं इस मोबाइल मैरिज हाल को बनाने वालों ने इस वीडियो में एक शादी और एक पार्टी फंक्शन होते हुए भी दिखाया है ।
बता दें कि आनंद महिंद्रा द्वारा रविवार सुबह शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है । वहीं आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर हजारों यूज़र्स कमेंट करके इस अमेजिंग मैरिज हाल की खूबसूरती बयां कर रहे हैं । वहीं इस वीडियो को शेयर करने वाले महिंद्रा समूह के चेयरमैन भी इससे खासे प्रभावित दिखे और इस मैरिज हाल की कल्पना करने वाले व्यक्ति से मिलने की इच्छा भी जताई । बता दें कि आनंद महिंद्रा के ट्विटर पर 9.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं ।