Categories: News

MNS Mumbai: लाउडस्पीकर पर विवाद बढ़ गया, हनुमान चालीसा का पाठ मनसे ने शिवसेना भवन पर किया, पुलिस ने करवाया बंद

Published by
MNS Mumbai

MNS Mumbai: मनसे यानी कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना रामनवमी के मौके पर मुंबई की शिवसेना पार्टी मुख्यालय “शिवसेना भवन” के बाहर लाउडस्पीकर पर Hanuman chalisa बजाया। चूंकि कुछ समय बाद से ही पुलिस ने इसे बंद करवा दिया। ये मामला ऐसे समय में सामने आया है जब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले हफ्ते ही मुंबई में अपनी गुड़ी पड़वा रैली की दौरान ही बयान दिया। जबकि राज ठाकरे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा वकास आघाड़ी सरकार से मस्जिद द्वारा यूज किए जाने वाले लाउडस्पीकरों को बंद कराने के लिए कहा गया था

मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने चेतावनी दी थी

MNS Mumbai


गौरतलब है कि मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने यह चेतावनी दी थी कि लाउडस्पीकर नहीं हटाए तो वह डीजे पर हनुमान चालीसा बजाएंगे। रविवार को उन्होंने ऐसा कर ही दिया। रामनवमी की मौके पर राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। चूंकि कुछ ही देर बाद पहुंची पुलिस ने इसे बंद करवा दिया। पुलिस ने वो गाड़ी भी जप्त की है जिस पर लाउडस्पीकर रखा हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था। इस मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सावंत किल्लेकार को हिरासत में ले लिया गया है।

राज ठाकरे ने क्या कहा था??



बता दें कि मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने यह कहा था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाया जाता है?? इसे अगर नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाने वाले स्पीकर लगाए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा है कि वो नमाज के खिलाफ नहीं है। लोग अपने घरों में रहकर भी इबादत कर सकते हैं।

MNS Mumbai

जुर्माना लगा था


MNS Mumbai राज ठाकरे की टिप्पणी के एक दिन बाद ही उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 3 अप्रैल को मुंबई के घाटकोपर में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना कार्यालय के सामने लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर दिया। इसके बाद से ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नेता महेंद्र भानुशाली ने यह कहा है कि मुंबई पुलिस ने उन पर 5050 रुपए का जुर्माना लगाया है तथा नोटिस भी दिया है कि यदि उन्होंने इसे फिर बजा दो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

MNS Mumbai नवनिर्माण सेना संजय राउत का निशाना

MNS Mumbai


बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को बंद करने की राज ठाकरे की मांग को लेकर रविवार को उन पर निशाना भी साधा था। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख का भारतीय जनता पार्टी द्वारा लिखित तथा प्रायोजित था। संजय राउत ने यह सवाल किया कि क्या भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में लाउडस्पीकर पर “अजान” बजाना बंद कर दिया गया है?? हालांकि शिवसेना के प्रवक्ता राज ठाकरे पर उनकी उस टिप्पणी को लेकर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने यह आरोप लगाया था कि राकांपा प्रमुख शरद पवार जाति कार्ड खेलते हैं तथा समाज को बांटते हैं।

पूरा विवाद क्या है??



MNS Mumbai बीते दिनों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी। चूंकि राज ठाकरे ने यह स्पष्ट शब्दों में कहा था कि पुलिस और प्रशासन अगर जल्द ही मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाती है। तो मस्जिदों के सामने तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे। राज ठाकरे ने चेतावनी देने के बाद से यह भी कहा था कि मैं प्रार्थना या फिर किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं। क्योंकि हर धर्म को प्रार्थना करने का अधिकार है। लेकिन मुझे अपने धर्म पर ही गर्व है। इसीलिए तो इस बात का ख्याल जरूर रखना चाहिए कि आपके किसी चीज से दूसरों को परेशानी ना हो।

गजब ! 72 साल के बाबा फर्राटे से गाड़ी भगाते पकड़े गए, खुद देखिए

प्रधानमंत्री मोदी और बाइडेन की अहम वर्चुअल बैठक आज, जानिए किन-किन मुद्दों पर होगी चर्चा

ठाकरे के बयान के बाद से…


जबकि राज ठाकरे के इस बयान के बाद से ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना कार्यकर्ता जगह-जगह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ बजा रहे हैं। हालांकि इससे पहले कुर्ला तथा घाटकोपर मैं भी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने की कोशिश की थी। जिसके बाद से ही पुलिस ने इस पर कार्यवाही करते हुए कार्यकर्ताओं को नोटिस दिया गया था।


MNS Mumbaiदरअसल अजान के मुद्दों पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीते दिनों यह कहा था कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने भी नोटिस जारी किया था। चूंकि नोटिस में यह कहा गया था कि अजान करते समय लाउडस्पीकर डीसी पल का अंतर कितना होगा। ये तय किया जाना चाहिए।





Recent Posts