युवावस्था में करोड़पति बने शख्स को अमीर बनना लग रहा है ‘बोरिंग’; फिर जीना चाहता है ग़रीबी वाले दिन

Published by
करोड़पति

करोड़पति: दुनिया में हमें कहीं भी ऐसा इंसान नहीं मिलेगा जो अमीर बनने की चाहत न रखता हो। हर कोई सोसायटी में अपना एक स्टेट्स चाहता है। हर तरह कि सुख-समृद्धि वाली लाइफ हर एक की पहली पसंद होती है। लेकिन पसंद अपनी अपनी है और सोच भी अपनी अपनी ऐसा इसलिए क्योंकि दुनिया में एक ऐसा अमीर शख्स भी मौजूद है, जिसको अपना अमीर होना बहुत ही बोरिंग लग रहा है। इस शख्स के पास दौलत के अंबार लगे हुए हैं फिर भी वह अपने नौकरी वाले दिन याद करता है। वैसे यह करोड़पति इन्सान ब्रिटेन का निवासी है। अपनी पहेचान को छुपाकर उसने Reddit पर अपना अमीर बनने का अपना अनुभव शेयर किया है। यह शख्स बिटकॉइन को ढाल बनाकर रईस बन गया और अब उसका कहना है कि यह अमीरी काफी ही बोरिंग है। अब इतनी दौलत होने के बाद भी उसे अपनी जिंदगी में खालीपन का अहसास होता है और जिंदगी में कुछ कमी सी महसूस होती है।

35 की उम्र में ही बन गया करोड़पति

इस शख्स को जब 2014 में बिटकॉइन (Bitcoin) के बारे में पता चला तो इसके बाद उसने इसमें पैसा इन्वेस्ट करना शुरू किया। इस शख्स पर बिटकॉइन का खुमार कुछ इस कदर छा गया कि उसने डेढ़ साल के अंदर ही अपनी पूरी सेविंग्स ही बिटकॉइन में लगा दी। यहां पर उस शख्स की किस्मत ने भी तारीफ दी और साल 2017 में उसे 20 लाख पाउंड का प्रोफिट हुआ। इतनी बड़ी संख्या में फायदा होने पर वह इस बिजनेस की तरफ ओर भी आकर्षित होने लगा और साल 2019 में उसने क्रिप्टोकरेंसी (CryptoCurrency) से 2.6 करोड़ पाउंड से भी ज्यादा कमाई हासिल कर ली। कुछ समय बाद घूमने व दोस्तों से मिलने के लिए उसने काम से ब्रेक ले लिया। इस तरह से वह शख्स महज 35साल की उम्र में ही करोड़पति बन गया।

आखिर बाढ़ में राहत सामग्री जाती के हिसाब क्यों बट रही है ? सुनिए प्रधान जी का जवाब

घर के कामों के लिए भेजे जाते हैं लोग? कई कंटेस्टेंट्स ने आउट किया ये सिक्रेट्स

पहले कंटेंट क्रिएटर के रूप करता था काम

रिपोर्ट के मुताबिक, यह शख्स डिजिटल करेंसी के बिजनेस से पहले कंटेंट क्रिएटर के रूप करीब 10 साल तक काम कर चुका है। अपनी पुरानी नौकरी में उसे 25 लाख रुपये महीने की सैलरी मिलती थी। अपनी सैलरी का अधिकतर हिस्सा वह सेविंग्स में लगा देता था। डिजिटल करेंसी की मदद से करोड़पति बनने के बाद उसने नौकरी भी छोड़ी दी। लेकिन जब वह जोब करता था तो उसका करियर उसे बड़े बड़े होटलों में लग्जरी डिनर और दुनिया घूमने की क्षमता की ऑफर करता था।

पैसे से जिंदगी के उत्साह नहीं होते रीक्रिएट


अब इतनी दौलत कमाने के बावजूद उस शख्स को महसूस होता है कि वह केवल पैसे से अपनी जिंदगी के उत्साह को रीक्रिएट नहीं कर सकता। इसके अलावा भी इस व्यक्ति का यह मानना है कि उसने इतनी दौलत तो एक तरह से धोखे से ही हासिल की है। क्योंकि क्रिप्टोकरंसी पर खेला गया उसका दांव लकी निकला और वह करोड़पति बन गया लेकिन वह इसके काबिल नहीं है।

वैसे देखा जाए तो इस शख्स का अहसास गलत नहीं है। क्योंकि जिंदगी में हमारे की ऐसे मकाम आते हैं जहां हमें पैसों की नहीं लेकिन कोई अपने की जरूरत होती है। जिंदगी की तन्हाई और सुख-दुख का साथी पैसा कभी नहीं हो सकता। वैसे तो कहा जाता है कि पैसे से हम हर चीज खरीद सकते है लेकिन एक बात याद रहे कि उस खरीदी हुई हर चीज में कोई एक अपनी नहीं होगी। क्योंकि पैसों से चीजें खरीदी जाती है वह, रिश्ते, दोस्त या अपना वॅलविशर नहीं।

करोड़पति

Recent Posts