Mohsin Khan: मंगलवार रात को लखनऊ का इकाना स्टेडियम एक बार फिर से रोमांचकारी क्षणों का गवाह बना जब मेजबान लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स ने अंतिम ओवर में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराकर जीत हासिल की। इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज मोहसिन खान जिन्होंने अंतिम ओवर में 11 रन डिफेंड कर एक निश्चित हार की तरफ बढ़ रही अपनी टीम को जीत दिलाई और प्ले ऑफ की उम्मीदों को जीवित रखा ।
इस पोस्ट में
टाटा आईपीएल का मौजूदा सीजन वैसे तो कई रोमांचक मैचों का गवाह बना है पर बीती रात लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स की मुंबई इंडियंस पर करीबी जीत ने इस सीजन को और यादगार बना दिया । प्ले ऑफ में जगह बनाने की कोशिश में लगी दोनो ही टीमें के लिए ये मैच बेहद महत्वपूर्ण था जिसमें लखनऊ टीम ने अंततः बाजी मार ली । मैच में एक वक्त मुंबई इंडियंस ये मुकाबला आसानी से जीतती नजर आ रही थी पर मेजबान LSG के गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के चलते मुंबई अंतिम ओवर में मैच गंवा बैठी ।
जहां अंतिम 2 ओवरों में MI को 30 रनों की दरकार थी जिसमें खतरनाक टिम डेविड ने मोर्चा संभालते हुए नवीन उल हक के 19 वें ओवर में 19 रन लिए । यहां से लगा कि मुंबई अंतिम ओवर में 11 रनों का टारगेट भी आसानी से पूरा कर लेगी पर ऐसा हो नहीं सका इसका श्रेय जाता है तेज गेंदबाज मोहसिन खान को । इस युवा गेंदबाज ने अपनी कसी लाइन लेंथ के चलते टिम डेविड और कैमरून ग्रीन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को एक एक रन के लिए तरसा दिया और मात्र 5 रन ही दिए।
अंतिम ओवर में 11 रन बचा कर मैच के हीरो साबित हुए मोहसिन खान ने मैच के बाद बात करते हुए टीम की जीत और अपनी परफॉर्मेंस का श्रेय अपने बीमार पिता को दिया है । मोहसिन ने मैच के बाद दर्द बयां करते हुए कहा कि उनके पिता एक दिन पहले ही आईसीयू से बाहर आए हैं । वह पिछले 10 दिनों से आईसीयू में थे । मोहसिन ने बताया कि उनके लिए पिछला कुछ वक्त काफी मुश्किल रहा है। उन्होंने कहा कि चोटिल होने के चलते वह एक साल बाद खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि बीता एक साल मेरा अच्छा नहीं गया और इस सीजन का एक मैच भी उनके लिए खराब रहा ।
प्ले ऑफ का गणित हुआ दिलचस्प, गुजरात के अलावा ये 3 टीमें हैं रेस में
तिरंगा लेकर एवरेस्ट पर चढ़ने जा रहा ये लड़के, देखिए इसके बैग में क्या क्या है
Mohsin Khan ने 11 रन बचाने के जवाब में कहा कि मैंने खुद को शांत रखने की कोशिश की और बस अच्छी गेंद डालने की कोशिश की । उन्होंने कहा कि गौतम(गंभीर ) सर और विजय(दहिया) सर ने उन पर भरोसा बनाए रखा और मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह दी । मोहसिन ने कहा कि विकेट को मैं देख रहा था और कृणाल (पंड्या) से भी बात कर रहा था, मैंने पिच को देखते हुए कुछ गेंद स्लो फेंकी और कुछ यार्कर भी डालीं और ये काम कर गईं।
मोहसिन ने कहा कि मैने लास्ट ओवर के लिए रन अप में कोई बदलाव नहीं किया और मैं स्कोर बोर्ड की तरफ भी नहीं देख रहा था मैं बस 6 अच्छी गेंद फेंकना चाहता था। बता दें कि मोहसिन ने मैच में 3 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया ।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंतिम ओवर में 11 रन बचाकर सुर्खियों में आए Mohsin Khan यूपी से ताल्लुक रखते हैं । जानकर हैरानी होगी कि जिस मुंबई इंडियंस को बीती रात मोहसिन ने एक एक रन के लिए तरसा दिया उसी टीम ने उन्हें पहली बार आईपीएल के लिए स्काउट किया था । साल 2018 में मुंबई ने नीलामी के जरिए मोहसिन को 20 लाख रुपयों में खरीदा था हालांकि इसके बावजूद उन्हें बेंच में ही बैठा रहना पड़ा ।
इतना ही नहीं 2020 और 2021 सीजन में भी मुंबई ने उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया । वहीं 2022 में नई बनी लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स टीम ने मोहसिन को ऑक्शन ने 20 लाख रुपयों में न सिर्फ खरीदा बल्कि आईपीएल डेब्यू करने का मौका दिया। Mohsin Khan ने टीम को निराश न करते हुए बीते सीजन में शानदार गेंदबाजी की थी और 9 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे ।
शानदार कमबैक करके क्रूशियल मुकाबला टीम को जिताने वाले Mohsin Khan बीते एक साल से क्रिकेट से दूर रहे हैं । आईपीएल 2022 के बाद कंधे की चोट की वजह से वह खेल से दूर रहे वहीं इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने वापसी की थी हालांकि वह प्रभाव नहीं डाल पाए थे पर मुंबई के खिलाफ उन्होंने धीमी गेंदों का सटीक इस्तेमाल करते हुए टीम को 5 रनों से जीत दिलाई।