मायावती ने कहा- आए दिन जनता को चुनावी प्रलोभन दिए जा रहे, भाजपा और सपा ने अपनी सरकार में क्यों नहीं पूरे किए वादे..?

Published by

बसपा प्रमुख सुश्री मायावती ने विधानसभा चुनाव को लेकर सपा, कांग्रेस और भाजपा पार्टी के द्वारा किए जा रहे हैं वादों पर सवाल खड़े किए हैं। मायावती ने बताया कि जब इनकी सरकार रही तब कोई वादा क्यों नहीं पूरा किया गया? अब चुनाव से पहले ही पद के लिए जनता को लुभाने तथा गुमराह करने के लिए आए दिन प्रलोभ्ज्ञन भरेजो चुनावी वादों की झड़ी लगाई जा रही हैं। जिनको सत्ता में आने के बाद से ही अधिकांश भुला दिया जाता है। इनका अभी तक का यही इतिहास रहा है, जनता भी इनसे सतर्क रहें।

कांग्रेस, भाजपा की जहां पर सरकारी हैं वहां पर काम क्यों नहीं किया..?

बसपा प्रमुख ने सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी पर बोला कि जो वादे कर रही है वह काम उन्होंने अपनी सरकार के यहां रहते हुए क्यों नहीं किए? सिर्फ यही नहीं कांग्रेस पार्टी भी महिलाओं को 40 एचडी फ़ीसदी टिकट और स्कूटी आदि देने की जो बातें कर रही है। वह काम यह अपनी राज्यों में क्यों नहीं किया है। ये भी सोचने वाली बात है।

मायावती ने और कहा कि…

Share
Published by

Recent Posts