marriage quotes: बोरियत को दुर करने के लिए पत्नी ने अपनाया अनोखा रास्ता, पति की करवाई तीन शादियां

Published by
marriage quotes

marriage quotes: पति और पत्नी को दो जिस्म एक जान कहा जाता है। दोनों का रिश्ता बेहद करीबी और खास होता है। एक की तकलीफ दुसरे की तकलीफ बन जाती है। दोनों ही एक-दूसरे की सुख-दुख के साथी बने रहते हैं। लेकिन दुर दराज मुल्क मलेशिया में रहने वाला एक शख्स ने तो इस मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है। इस शख्स ने अपनी बीवी की बोरियत को दूर करने के लिए एक नहीं, बल्कि तीन तीन marriage quotesकर ली थी। इस शख्स का यह कहना है कि उसके काम पर चले जाने के बाद घर में उसकी बीवी बिल्कुल ही अकेली रह जाती थी। यही वजह है कि उसने अपनी पहली बीवी की खातिर ही तीन बार शादियां की है।

पहली पत्नी ने ही करवाईं शादी

वैसे तो हम यह कई जगह पर देखते हैं कि एक व्यक्ति की दो बीवियां होती है। मगर इन दो शादियों के पीछे कोई न कोई ठोस वजह जरूर ही होती है। लेकिन यह एक ऐसा अनोखा मामला है जहां पत्नी ने बिना किसी मजबूरी के अपने पति की तीन तीन marriage quotes करवाई है। जानकारी के अनुसार, इस शख्स का नाम वाली (Wali) है जो पेशे से ठेकेदार है। वली को काम के सिलसिले में वाली को कई-कई दिनों के लिए बाहर ही रहना पड़ता है। उसकी यह टूर बिजनेस से रिलेटेड होती है इसलिए वह ट्रेवलिंग के दौरान बीवी को साथ लेकर जाना संभव नहीं था। इस वजह से उसकी पहली पत्नी मिमी अकेले अकेले बोर हो जाती थी। अपनी बोरियत दूर करने के लिए खुद वली की पहली पत्नी मिमी ने ही उसे दुसरी बार ब्याह रचाने की सलाह दी थी। वली की रजामंदी मिलते ही मिमी ने अपनी बेस्ट फ्रेंड से ही पति की शादी करवा दी थी।

21 दिसंबर को हुई चौथी शादी

इस marriage quotes के बाद मिमी और वाली की दूसरी बीवी से भी सलाह कर उसकी की तीसरी शादी भी करवा दी गई।अब कुछ दिनों पहले ही वाली की तीन बीवियों ने मिलकर अपनी चौथी सौतन का भी वेलकम किया है । यानी की तीनों ने अपनी आपसी सहमति से वाली की चौथी शादी भी करवा दी थी। वाली की चौथी शादी 21 दिसंबर को ही हुई। अपनी चौथी शादी समारोह में वाली अपनी चारों बेगमों के साथ बहुत ही खुश नजर आया था।

ये है सबसे महँगी बिकने वाली साड़ी, लकिन इनको बनाने वाले मजदूरों से भी कम कमाते है

 पहली स्वदेशी किट OmiSure को मिली ICMR की मंजूरी, घर पर ही अब चेक कर सकेंगे नए वेरिएंट का खतरा

चारों सौतनों ने मिलकर शुरू किया स्टार्ट-अप

marriage quotes वाली और मिमी की शादी साल 2014 में हुई थी। वली की चार शादियां हो जाने के बाद अब मिमी के अलावा लीना, एनी और तिहा भी उसकी पत्नियां बन चुकी हैं। किंतु, यहां आश्चर्य की बात तो यह है कि चारों सौकने आपस में बहनों की तरह मिलजुल कर रहती हैं। इतना ही नहीं, अब चारो बेगमों ने मिलकर स्मॉल स्केल बिजनेस की शुरुआत भी कर ली है। इन पांचो की स्टोरी शेयर होते ही ये वायरल हो गई। कुछ लोगों ने इस मामले पर खूब चुटकी ली तो कुछ लोगों ने इसे अजीबोग़रीब बताया। वहीं कुछ ने वाली के किस्मत की दाद दी थी। वहीं कई ने कमेंट किया कि सिर्फ बीवी ही क्यों, मिमी अपनी बोरियत दूर करने के लिए लड़कों से भी शादी कर सकती थी।

Recent Posts