Manish Sisodia CBI: आबकारी घोटाला excise scam मामले में CBI ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल सुबह को पूछताछ के लिए 11 बजे बुलाया है. वहीं सिसोदिया ने कहा है कि मैं CBI मुख्यालय जाऊंगा और जांच में पूरा सहयोग करूंगा. पहले भी मेरे घर पर 14 घंटे CBI की रेड कराई गई थी लेकिन कुछ नहीं निकला.मेरे बैंक लॉकर को तलाशा गया था।उसमें भी कुछ नहीं मिल पाया. इससे पहले आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को दिल्ली के करीब 25 जगहों पर छापेमारी की थी।
इस पोस्ट में
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि-“जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाया था।ये आजादी की दूसरी लड़ाई है.मनीष केजरीवाल और सत्येंद्र जैन आज के भगत सिंह है.देश को 75 साल बाद एक शिक्षा मंत्री Minister of Education मिला जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके साथ हैं।”
गाँधी जी के जन्म भूमि से क्या है लोगो की राय कौन सी पार्टी को देंगे मौका
बता दें कि उपराज्यपाल lieutenant governor V.K. सक्सेना saxena ने नई आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर CBI जांच कराए जाने की सिफारिश की थी.वहीं 11 आबकारी अफसरों excise officers को निलंबित भी कर दिया था. इसी के बाद से यह शराब नीति CBI के जांच के दायरे में है।
Manish Sisodia CBI, 19 अगस्त को नई आबकारी नीति में कथित अनियमितता को लेकर CBI ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी. इसके बाद ED ने भी इस केस की फाइल CBI से ली थी. CBI की ओर से इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम प्रथम नंबर पर है।
आबकारी नीति excise policy मामले में अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद CBI ने 17 अगस्त को केस दर्ज किया था. इसके बाद शराब कारोबारी liquor merchant समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था. इसके बाद CBI ने आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर को भी गिरफ्तार किया था. वहीं अब इस मामले में अभिषेक बोइनपल्ली की भी गिरफ्तारी हुई है।