Mandira Bedi: ICC World Cup 2003 वर्ष के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंच चुकी थी, लेकिन उस समय खिताब नहीं जीत पाई। हालांकि सितारों से सजी सौरव गांगुली की बेहतरीन टीम के अलावा ये विश्वकप मंदिरा बेदी के लिए भी याद किया जाता है। जिन्होंने Official Broadcaster Sony Max के खास program extra इनिंग्स की Anchoring की थी।
इस पोस्ट में
दरअसल Mandira Bedi ने तब खेल में ग्लैमर का तड़का लगाया था जिसको खूब पसंद किया जाता था। मगर 19 साल के बाद से उन्होंने अपनी कुछ खट्टे-मीठे अनुभव shareकिए है। मंदिरा की माने तो cricketers उन्हें देखते रह जाते थे। जब वो सवाल पूछती तो उन्हें घूरा जाता। वर्ष 2003 वर्ल्ड कप के अलावा भी उन्होंने 2007 के विश्वकप में भी Anchoring की। वर्ष 2004, 2006 का चैंपियन ट्रॉफी भी मंदिरा बेदी के ग्लैमर से सजा। आईपीएल के दूसरे सीजन में भी फैंस ने उन्हें सराहा।
अभी हाल ही के एक इंटरव्यू में Mandira Bedi ने यह बताया कि मुझे बहुत से cricketers घूरा करते थे। वह सोचते थे मानो वो क्या पूछ रही है क्यों पूछ रही हैं?? हालांकि खिलाड़ी जो भी जवाब देते थे वह मेरे सवाल से जुड़ा हुआ नहीं होता था। मेरा आत्मविश्वास तो डगमगा चुका था लेकिन Broadcasters ने मुझे हिम्मत बधाई तथा कहा कि आपको 150 से 200 महिलाओं में चुना गया है। आप बेस्ट हैं, खुद पर भरोसा रखिए।
DDU के कुलपति पूरी तरह से डरपोक, चाटूकार और चापलूस है ऐसा कह रहे प्रोफेसर
पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में 15 रुपए प्रति लीटर की होगी वृद्धि, जानिए इसके बारे में
बता दें कि दूरदर्शन में प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘शांति’ से ही मशहूर हुई मंदिरा बेदी की माने तो खिलाड़ी तथा साथी पैनलिस्ट शायद एक महिला को बतौर स्पोर्ट्स एंकर स्वीकार नहीं कर पा रहे थे। उन्हें ये पसंद ही नहीं था कि एक महिला साड़ी पहनकर क्रिकेट से बात कर रही है। हालांकि मंदिरा के पति राज कौशल पिछले साल ही हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वो 49 साल के थे। राज कौशल से उनकी शादी 1999 में हुई थी। वर्ष 2011 में बेटे वीर को जन्म दिया तथा वर्ष 2020 में 4 साल की बेटी तारा को गोद लिया।