रोज़ाना 10 लीटर Pepsi पीता था ये ब्रिटेन का यह आदमी, 20 साल गुज़रने के बाद पिया पानी, वजह जानना आपके लिए भी है जरूरी

Published by
Pepsi

Pepsi: इंसान के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक चीज़ पानी है। एक इंसान बिना पानी पिये कुछ ही दिन गुजार सकता है। लेकिन ब्रिटेन का रहने वाला यह शख्स 20 साल से बिना पानी पिए अब तक जिंदा है। 20 साल बाद उसने पहली बार पानी पिया है। अब बड़ा सवाल ये है कि वह आखिर बिना पानी पिये जिंदा कैसे रहा। इसका जवाब यह है कि वह पानी की जगह सिर्फ पेप्सी पीता था। 20 साल से वह हर रोज पेप्सी के 30 से 40 कैन पी जाता था।

ब्रिटेन में 20 साल से एक शख्स हर रोज पानी की जगह सिर्फ पेप्सी पीता था

उत्तरी वेल्स के रहने वाले एंडी कूरी (41) जब 20 साल के थे तो उन्होंने पेप्सी पीने की अनोखी पहल की शुरुआत की थी। उन्हें इसकी ऐसी लत लगी कि वह पानी पीना ही भूल गए। वह हर रोज लगभग 30 से 40 कैन पेप्सी पीते थे। पेप्सी पर वह हर साल लगभग 7000 यूरो लगभग 6.7 लाख रुपए खर्च कर देते थे। करीब 2000 रुपए की पेप्सी उनके हर दिनचर्या में शामिल रहती थे। एंडी कहते हैं कि उन्होंने जब से पेप्सी पीना शुरू किया है तब से वह एक अनुमान के मुताबिक 219,000 कैन पेप्सी पी चुके हैं।

लग गयी थी चीनी खाने की बुरी लत

उन्होंने दावा किया कि  दो साल के ऑनलाइन हिप्नोथेरेपी सेशलने के बाद वह ठीक हुए हैं और दो दशक में पहली बार उन्होंने पानी से अपनी प्यास बुझाई है। एंडी ने कहा, ‘मुझे हमेशा से ठंडी पेप्सी पीना पसंद रहता था। इसके अलावा मुझे कुछ भी पसंद नहीं आता था। मुझे इसकी आदत लग गई थी। मैं रात में काम करता हूं,

इसीलिए मुझे चीनी बहुत पसंद है। मैं हर रोज लगभग दो लीटर पेप्सी की 4-5 बोतल गटक जाता था। क्योंकि मैं एक सुपरमार्केट में काम करता हूं, इसलिए यह मेरे लिए बहुत आसान रहता था कि मैं उसे खरीद कर सीधे घर ले आऊं और मज़े से पीलूं।’

हाई डॉयबिटीज के मरीज बनने वाले थे एंडी

Pepsi

लंबे समय तक हद से ज़्यादा कोल्डड्रिंक पीने से एंडी को स्वास्थ्य समस्याएं भी होने लगी थीं। इसके साथ एंडी मानते हैं कि उन्होंने खूब पैसा भी बर्बाद किया है। एंडी ने कहा, ‘मैं हर साल जितने की Pepsi पी जाता था, उतने में हर साल अपने लिए एक नई कार खरीद सकता था। मैं इसका इतना आदि हो गया था कि लोग शादियों में शैंपेन पीते और मैं वहां पेप्सी पी रहा होता था।’

एंडी का वजन 120 किलो हो गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें चेतावनी दी कि वह हाई डायबिटीज की ओर बढ़ रहे हैं, जिसके बाद एंडी ने जिम जॉइन करके अपना 12 किलो वजन कम किया, लेकिन वह Pepsi पीने से खुद को रोक नही पाए।

ऐसा गांव जहां हिंदू पढ़ते हैं मस्जिद में नमाज गांव में एक भी मुस्लिम नही है

Pakistan ने सयुंक्त राष्ट्र में फिर छेड़ा नूपुर शर्मा का मुद्दा, तो भारत ने कर दी बोलती बंद

थेरेपिस्ट की मदद से छोड़ी पेप्सी पीने की गंदी लत

Pepsi

अपनी Pepsi की गंदी लत छोड़ने के लिए उन्होंने लंदन के एक जाने माने थेरेपिस्ट डेविड किल्मुरी से संपर्क किया। उन्होंने एंडी की समस्या को रिस्ट्रिक्टिव फूड इनटेक डिसऑर्डर के रूप में पहचाना। डॉक्टर डेविड ने कहा कि एंडी की पेप्सी की लत सुनने के बाद वह डर गए थे, क्योंकि ये अब तक का सबसे खराब चीनी की लत का केस उनके पास आया था। एंडी का वजन बढ़ गया था और उनकी सांस भी फूलती रहती थी, जिसके कारण उन्हें बोलने में भीदिक्कत महसूस होती थी। कुछ थेरेपी सेशन के बाद एंडी की पेप्सी की आदत हमेशा के लिए छूट गई।

Recent Posts