Japanese Dog: आदमी बन गया “कुत्ता” ,देखकर हैरान हुये लोग, देखिये कैसे हुवा यह जादू..।

Published by
Japanese Dog

Japanese Dog: शौकिया इंसान अपने शौक पूरे करने के लिये क्या-क्या कर सकता है यह उस समय स्पष्ट हो गया जब इंटरनेट और यह खबर आई कि एक आदमी कुत्ते जैसा दिखने के शौक में कुत्ता बन गया,उस ख़बर के आने में बाद से ही सभी लोग काफी हैरान थे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई आदमी कुत्ता बन जाये,इसलिये इस घटना की पड़ताल जरूरी थी अतः हमने इस पर पूरी पड़ताल की, आखिर पूरा मामला क्या है और आपके सामने वह पूरी बात लेकर आये हैं अतः आप इसे ध्यान से पढ़ें और इस पूरी घटना को समझें।

जापान की धरती पर हुई यह घटना

Japanese Dog

आपको पता है कि जापान के लोग अविष्कारों में बहुत आगे हैं और आज आप यह भी जान लीजिये की जापान के लोग जितना आगे अविष्कारों में हैं उतना ही आगे वह अपने शौक पालने में भी हैं क्योंकि आदमी से कुत्ता बनने की यह जो घटना है यह जापान में ही हुई है ,जी हाँ जापान में ही एक आदमी के आदमी स्व कुत्ता बनने की खबर सामने आई है।

क्यों बना कुत्ता, कौन है यह आदमी…?

आप यह भी जानने के बेहद उत्सुक होंगे कि आख़िर यह आदमी है कौन और यह कुत्ता क्यों बना,तो आपको बता दें कि इस आदमी का असली नाम तो पता नहीं चल पाया लेकिन इसकी इंस्टाग्राम आईडी @toco_eevee है,जिसके माध्यम से इसके बारे में पता किया जा सकता है।
पता चलता है कि इस आदमी को कुत्ते जैसा दिखना बहुत अच्छा लगता था और इसीलिये वह आदमी से कुत्ता बन गया।

किस कुत्ते का धारण किया रूप

Japanese Dog

अब कुत्तों में भी इसकी पसंद सामान्य नहीं थी बल्कि यह एक विशेष प्रकार के कुत्ते को पसंद करता था ,पड़ताल में सामने आया की इसे कोल्ली ब्रीड का कुत्ता बहुत पसंद था अतः इसने कोल्ली ब्रीड के कुत्ते का रूप धारण किया और इंस्टाग्राम पर उसकी तस्वीर शेयर की,जिसके बाद लोगों हैरानी हो गयी कि आखिर ऐसा हुआ कैसे, जब तक मैं इस बात को बताऊँ आप भी कल्पना किजिये की आखिर यह कैसे सम्भव हुवा होगा।

कितना लगा खर्च और कितने समय मे पूरा हुआ सपना…?

आदमी से कुत्ता बनना इतना सस्ता भी नहीं है की कोई भी बन सके और न ही इतना आसान,अगर बात इस मामले की करें तो आपको बता दें कि इस व्यक्ति को कुत्ते का ऐसा रूप पाने में एक दो नहीं बल्कि पूरे 40 दिन लग गये वही बात अगर खर्च की करें तो इसमें पूरे 12 लाख रुपये खर्च हुये हैं,जी हाँ इस शख्स ने 12 लाख रुपये और 40 दिन लगाकर अपना सपना पूरा किया है।

किसकी मदद से बना कुत्ता

Japanese Dog

अब सबसे बड़ी बात यह है कि यह व्यक्ति कुत्ता बना किसकी मदद से ,किसी जादूगर की अथवा किसी तांत्रिक या फिर किसी वैज्ञानिक की….लेकिन नहीं,इस कार्य मे उसने इनमे से किसी की भी मदद नहीं ली बल्कि उसे कुत्ता बनने में मदद जापान की ही एक कम्पनी ने की है आपको बता दे की इस कम्पनी का नाम जेपपेट है और इसी कम्पनी ने इस आदमी को आदमी से कुत्ता बनने में मदद की है,कैसी की यह आगे पढ़िये…।

गजब ! करिश्मा कपूर की मिमिक्री करते हैं ये मेल फीमेल सिंगर की आवाज में एक साथ गाते हैं

 2 महीने का बच्चा मां से कर रहा बातें, विडियो देख शॉक होंगे आप भी

Japanese Dog जानिये कैसे बना आदमी से कुत्ता

अब आपको सबसे अहम प्रश्न का उत्तर देते हैं जिसको सुनने के बाद आप निश्चित तौर पर हैरान रह जाओगे,आपको बता दें की जेप पेट एक कॉस्ट्यूम मेकर कम्पनी है जो जापान में फ़िल्मनिर्माताओ के लिये कॉस्ट्यूम बनाती है,इसी कम्पनी ने इस व्यक्ति की मदद की है और उसने 12 लाख रुपये लेकर कुल 40 दिन में इस आदमी के लिये किल्लो ब्रीड कुत्ते जैसा दिखने वाला एक कॉस्ट्यूम बनाया जिसे पहनने के बाद यह आदमी एकदम इसी कुत्ते जैसा दिखने लगा है,और इसी को कहा जा रहा है कि आदमी,कुत्ता बन गया,वास्तव में आदमी ने कुत्ते की ड्रेस पहनी है।

Japanese Dog

Japanese Dog, अब आपको आश्चर्य तो हुवा ही होगा कि कोई व्यक्ति इतना शौकीन कैसे हो सकता है कि वह कुत्ते जैसा दिखने के लिये 12 लाख का कॉस्ट्यूम बनवाये। बहरहाल आप क्या सोंच रहे हैं कॉमेट करके जरूर बतायें।

Recent Posts