Categories: News

Mallikarjun Kharge ने कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही किया बड़ा बदलाव

Published by

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। 24 सालों के बाद कांग्रेस में कोई गैर गांधी परिवार Non Gandhi Family से अध्यक्ष बना है। हालांकि खड़गे को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि पार्टी सिर्फ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ही है। कुछ ही समय में हिमाचल प्रदेश और फिर गुजरात में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में खड़गे के पास पार्टी में मनचाहा बदलाव करने का भी समय काफी कम होगा। इस बीच खड़गे ने पहला बदलाव किया है।

Mallikarjun Kharge

जानिए क्या किया है बदलाव

Mallikarjun Kharge ने यह पहला बदलाव अपने Twitter हैंडल पर किया है। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर काफी स क्रिय रहने वाले खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अपने Bio में इसका जिक्र किया है। उन्होंने अपने Twitter अकाउंट के बायो में बदलाव करते हुए लिखा हैकि,”President: Indian National Congress” सांसद राज्यसभा।” शशि थरूर के मुकाबले जीत मिलने के बाद से ही खड़गे Twitter पर काफी सक्रिय दिख रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस,बीजेपी समेत कई दलों के नेताओं द्वारा दिए गए बधाई संदेश का भी जवाब दिया है।

Mallikarjun Kharge

गिरते रुपए पर सरकार को घेरा

उन्होंने डॉलर की तुलना में रुपये की जारी गिरावट पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। खड़गे ने Tweet किया कि, ”डॉलर के मुकाबले फिर रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर 83 पार पहुंचा। गिरता रुपया हमारी Economy के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता हैं। वित्त मंत्री Finance Minister ने कहा कि रुपया कमज़ोर नहीं हो रहा डॉलर मज़बूत हो रहा है। सिर्फ बयानों से काम नहीं चलेगा केंद्र सरकार को जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने होंगे।”

Singer चाय वाला, इनके वहा चाय पीजिए और गाना सुनिए फ्री में

भारत में 25 अक्टूबर को लगेगा Surya Grahan, जानिए क्या होगी टाइमिंग और कहाँ-कहाँ दिखेगा

Mallikarjun Kharge

अध्यक्ष बनने पर PM मोदी ने भी दी थी बधाई

PM नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर वरिष्ठ नेता Mallikarjun Kharge को बधाई दी और कामना की कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के मुखिया के रूप में उनका कार्यकाल सार्थक रहे। PM मोदी ने एक ट्वीट में कहाकि ”कांग्रेस अध्यक्ष की नई भूमिका के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे जी को मेरी शुभकामनाएं। आगे उनका कार्यकाल सार्थक रहे।

Mallikarjun Kharge

”कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खड़गे बुधवार को पार्टी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से पराजित किया। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण
(Central election authority) के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे को निर्वाचित घोषित किया।

Recent Posts