Mahima Chaudhary
Mahima Chaudhary: बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकीं मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर से ठीक होकर फिल्मों में वापसी कर रही हैं । यह बात कल से पहले शायद ही किसी को पता होगी । आखिर महिमा ने ब्रेस्ट कैंसर नामक घातक बीमारी से अकेले लड़ाई लड़ी और किसी को भनक तक नहीं लगी । महिमा चौधरी के इस गम्भीर बीमारी का पता तब चला जब प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर महिमा का वीडियो शेयर किया ।
बता दें कि महिमा का प्रेजेंटली लुक वीडियो में बिल्कुल अलग लग रहा था जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी । एकबारगी तो उन्हें पहचानना ही मुश्किल है । वीडियो में दिख रहीं महिमा चौधरी फिल्मी पर्दे पर दिखाई देने वाली चार्म महिमा चौधरी से बिल्कुल डिफरेंट नजर आ रहीं हैं । उनके सर के बाल पूरी तरह से गायब हो चुके हैं और वजन भी काफी बढ़ चुका है । बता दें कि महिमा चौधरी हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर से ठीक हुई हैं ।
इस पोस्ट में
बॉलीवुड में बेहतरीन अभिनय के दम पर अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने कैंसर से जंग जीतकर लौटीं Mahima Chaudhary का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ साझा किया । Mahima Chaudhary ने इस वीडियो को साझा करते हुए महिमा को साहसी और दिलेर बताया । उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि मैंने 1 महीने पहले अमेरिका से महिमा चौधरी को अपनी एक फ़िल्म द सिग्नेचर जो कि मेरी 525 वीं फ़िल्म है, उसमें एक स्पेशल रोल के लिए फोन किया ।
अनुपम ने कैप्शन देते हुए आगे लिखा कि Mahima Chaudhary के साथ बातचीत करते हुए मुझे पता चला कि वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं । उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी बीमारी को अकेले झेल लिया और किसी को पता तक नहीं चला । अनुपम ने कहा कि उसकी स्टोरी को सामने लाने के लिए मैंने उससे कहा क्योंकि वह अब बहुत लोगों के लिए आशा और प्रेरणा है ।
अनुपम खेर ने महिमा से कहा कि वह मेरी हीरो है । इसके बाद अनुपम ने सोशल मीडिया में मौजूद और तमाम फैंस से महिमा के लिए प्रार्थनाएं, प्रेम और शुभकामनाएं भेजने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि अब महिमा पूरी तरह से ठीक होकर सेट में वापसी करने के लिए तैयार है। उन्होंने तमाम प्रोड्यूसर्स/ डाइरेक्टर्स से Mahima Chaudhary को काम देने की भी अपील की है ।
ब्रेस्ट कैंसर से पूरी तरह से ठीक हुईं महिमा ने इस घातक बीमारी को लेकर अपने अनुभव वीडियो में साझा किए । उन्होंने बताया कि सोनोग्राफी के दौरान जब उन्हें पता लगा कि उनके ब्रेस्ट में कैंसर सेल्स बनने लगी हैं तब उन्हें ऑन्कोलॉजिस्ट के पास जाने को कहा गया। डॉक्टर मंदार के पास जाने पर महिमा ने बताया कि उन्हें पता चला कि ये प्री-कैंसर सेल्स हैं । महिमा ने कहा कि उन्होंने इन सेल्स को हटवाने का फैसला किया ।
बाद में एक रिपोर्ट में सामने आया कि कुछ छोटी सेल्स ब्रेस्ट में मौजूद हैं जो कि कैंसर बन चुकी थीं जिसकी वजह से उन्हें कीमो करवाना पड़ा । उन्होंने रोते हुए कहा कि इस घातक बीमारी ने उनके सर के बाल छीन लिए । बता दें कि महिमा 3-4 महीने पहले कैंसर से पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं।
यहां मिलता है 15 रुपए में भर पेट खाना, veg non-veg सब
PM Modi का नया ऐलान, सेना में चार साल के लिए भर्ती होंगे युवा.. जाने ऐसा क्यों?
Mahima Chaudhary ने बीमारी के दौरान अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनकी बेटी एरियाना ने स्कूल जाना छोड़ दिया था । महिमा ने भावुक होते हुए बताया कि एक दिन एरियाना उनके पास आई और बोली कि वह मम्मा ( महिमा) को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगी । उसने कहा कि जब तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जातीं तब तक वह स्कूल नहीं जाएगी और यहीं उनकी देखभाल करेगी । Mahima Chaudhary आगे बताती है कि उन दिनों कोविड वायरस का माहौल था और एरियाना ने ऑनलाइन क्लासेस लीं । इस दौरान स्कूल ने भी उसकी पूरी मदद की ।
ब्रेस्ट यानी स्तन कैंसर एक गम्भीर बीमारी है जिसके प्रारंभिक लक्षण स्तन में गांठ बनने से शुरू होते हैं । यह स्तनों की कोशिकाओं में पनपता है । बता दें कि यह पुरुष और महिला दोनो को हो सकता है । स्तन कैंसर के लक्षणों की बात करें तो स्तन में गांठ, निपल से खून आना और निपल या स्तन की बनावट में परिवर्तन होना शामिल है । बता दें कि इस तरह के किसी भी लक्षण दिखने पर तुरंत योग्य चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिए ।