Mahesh Babu
Mahesh Babu: South Film के Superstar कब Bollywood में करेंगे यह चर्चा बीते कई सालों से चली आ रही है। हालांकि दर्शक जिन सितारों को बॉलीवुड डेब्यू करना देखना चाहते हैं। उनमें से एक महेश बाबू भी शामिल है। महेश बाबू सिर्फ दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि उत्तर भारत में भी काफी ज्यादा फैंस है। हर कोई चाहता है कि वह उनका यह चाहता स्टार हिंदी फिल्मों में काम करें। लेकिन इस पर महेश बाबू की राय बेहद ही उलट है।
महेश बाबू ने बॉलीवुड को लेकर इतनी बड़ी बात कह दी है कि शायद ही हिंदी सिनेमा के बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स की नींद भी उड़ जाए। महेश बाबू मै बॉलीवुड डेब्यू को लेकर यह कहा है कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता। इसीलिए वह हिंदी फिल्में करके अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते।
इस पोस्ट में
ये बात महेश बाबू ने कल कि सोमवार को अदिवी शेष स्टारर फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च की इवेंट पर मीडिया से बात करते हुए ही कहे। बता दें कि फिल्म मेजर का निर्माण महेश बाबू के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही हुआ है। अदिती स्टारर यह फिल्म मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की निजी जिंदगी तथा उनकी फौजी बनने के जज्बे को दर्शाएगी।
दरअसल बॉलीवुड डेब्यू पर बात करते हुई Mahesh Babu ने यह कहा है कि मुझे ढेर सारी हिंदी फिल्मों के ऑफर मिले हैं। लेकिन मुझे यह नहीं लगता कि वह मुझे ऑफ़र्ड कर पाएंगे। मैं उस इंडस्ट्री में काम करके अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहता। जो मुझे ऑफ़र्ड नहीं कर सकती। मुझे यहां यानी कि साउथ में बहुत सम्मान तथा स्टारडम मिला है। इसीलिए भी मैं कभी अपनी इंडस्ट्री छोड़कर दूसरी इंडस्ट्री के बारे में सोच भी नहीं सकता। मैंने हमेशा से फिल्में करने तथा बड़ा बनने के बारे में सोचा है। मेरा सपना अब सच हो रहा है तथा मैं इससे अधिक खुश नहीं हो सकता।
बता दें कि Mahesh Babu के साथ काम करने की हर प्रोड्यूसर्स की इच्छा होती है। कारण यह है उनका चार मिंग स्टाइल जो उनके फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आती है। ऐसे में कई बार ये खबरें भी सामने आई है कि बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स भी महेश बाबू के साथ ही काम करना चाहते हैं। लेकिन कभी भी इसे लेकर बॉलीवुड या फिर महेश बाबू की ओर से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।
अब महेश बाबू के हालिया बयान से यह स्पष्ट होता है कि उनका फिल हाल ही में बॉलीवुड डेब्यू का कोई विचार नहीं है। हालांकि महेश बाबू के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता परशुराम पटेल की फिल्म सरकारू वारी पेटला में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के बाद सिम महेश बाबू फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की थ्रिलर में नजर आएंगे।
इस सरकारी स्कूल की हालत देख आप भौच्चके रह जायेंगे
सड़कों पर करते थे खूब हीरोगिरी, अब सलाखों के पीछे पहुंचे ‘सलमान खान”, देखें वीडियो
Mahesh Babu ने अपनी बॉलीवुड डेब्यु को लेकर अपने प्रोडक्शन वेंचर मेजर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में यह बात की है। उन्होंने इसी दौरान खुशी जाहिर की कि तेलुगू फिल्म के ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन के साथ ही साथ भारतीय सिनेमा के मायने बदले हैं। वह पैन इंडिया के स्टार नहीं कहलाना चाहते। बल्कि साउथ को ही बड़ा बनाना चाहते हैं।