Maharashtra: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अचानक से एक तेंदुआ आ जाता है और घर की रखवाली कर रहे कुत्ते पर हमला कर देता है. कुत्ता बचने के लिए इधर उधर भागता है,मगर बच नहीं पाता है. इस वीडियो को जिसने भी देखा वह पूरी तरह से दहल गया।
इस पोस्ट में
जानवरों में कुत्ता सबसे वफादार जानवर होता है. वो अपने मालिक और उसके घर की की रक्षा करता है. कभी-कभी वो अपनी जान को भी जोखिम में डाल देता है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो बहुत ही ज्यादा देखने को मिल जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कुत्ता अपने मालिक के घर की रखवाली करता है. रखवाली करते हुए कुत्ते को कुछ आहट महसूस होती है और वो जाग जाता है,
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते के सामने अचानक से एक तेंदुआ आ जाता है और कुत्ते पर हमला करने की कोशिश करता है. कुत्ता अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने की कोशिश करता है मगर वहां पर छोटी दीवार मौजूद होने की वजह से भाग नही पाता है, लाख कोशिशों के बाद भी वह वफादार कुत्ता बच नहीं पाता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप अंदर से पूरी तरह से दहल जाएंगे.
वायरल हो रहे वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि घर की दीवार पर बैठा एक कुत्ता घर की रखवाली कर रहा है. रखवाली करते हुए कुत्ता को अंधेरे में अचानक कुछ दिखाई देता हूं,जिससे वह घबरा कर भागने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक वह भयानक सा दिखने वाला तेंदुआ उसके करीब आ जाता है और उसकी गर्दन दबोच कर उसे जंगल की तरफ ले जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक से एक जंगली तेंदुआ आ जाता है और घर की रखवाली कर रहे कुत्ते पर हमला कर देता है. कुत्ता बचने की कोशिश करता है, मगर तेंदुए की फुर्ती से बच नहीं पाता है.
12 पास गांव के लड़के ने क्या स्पोर्ट्स कार बना दी, आनंद महिंद्रा ने किया है तारीफ, खुद देखिए
Ashram ही नहीं MX प्लेयर पर मौजूद हैं ये 5 वेब सीरीज जो लगाती हैं हॉटनेस का तड़का
इस बर्बर घटना को न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. जानकारी के मुताबिक, घटना को Maharashtra में स्थित नासिक का बताया जा रहा है. वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख और शेयर चुके हैं. इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी संतभावना प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने वीडियो देखने के बाद कहा है- ये तो बहुत ही ज्यादा रुला देने वाली घटना घटी है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा कि- यह वाकई में डरा देने वाली घटना है.अन्य कई लोगों ने यह भी संदेश दिया कि आप लोग अपने जानवरों को रात में घर के बाहर न छोड़े,खास कर वह लोग जिनका मोहल्ला या घर जंगल से करीब हो,
अन्यथा रात में जंगली शिकारी अपने शिकार की तलाश में इधर उधर भटकते हुए आपके मोहल्ले में घुस कर आपके जानवरों को नुकसान पहुंचा सकते है,और शायद आपके जानवरों को अपना शिकार भी बना सकते हैं।