इस पोस्ट में
Maharashtra यह मामला Maharashtra के पुणे का है। यहां पर कुछ ऐसी खबर सामने आई है जिसे पढ़कर कोई यकीन नहीं करेगा। माना जाता है कि तेंदुआ यदि अपने गुस्से में आ जाए तो किसी भी जानवर को नहीं छोड़ता है। इसकी पकड़ बहुत ही खतरनाक मानी जाती है। यहां Maharashtra आवेगांव में एक ऐसी घटना हुई जहां एक कुत्ते ने तेंदुए को ही अपना शिकार बना लिया और अपनी बहादुरी की मिसाल पेश की। कुत्ते की बहादुरी देख कर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि तेंदुए के ऊपर एक कुत्ता हमला कैसे कर सकता है और उसे डरा कर भगा भी सकता है। यह घटना आवेगांव की है। यहां पर एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाई हुई है जिसमें यह देखा गया है कि एक कुत्ता और तेंदुआ की लड़ाई हुई जिसमें कुत्ते ने तेदुंआ को पटका और काफी देर तक अपने मुंह में दबा कर रखा। जिससे तेंदुए की हिम्मत डगमगा गई और तेंदुआ जान बचाकर जंगल की तरफ भाग गया ।
भाजपा के लिए जान दे दूंगा, चाहे कुछ मिले चाहे ना
यह बहादुर कुत्ता अपने मालिक के पास एक फैमिली मेंबर्स की तरह रहता है। कुत्ता अपने मालिक के घर के बाहर बैठा था तभी आकर एक तेंदुए ने उस कुत्ते पर हमला कर दिया। तभी आपस में दोनों ही जमकर लड़ाई हुई जिसमें कुत्ते ने अपनी पूरी ताकत लगाई और तेंदुए को मार भगाया। कुत्ते का नाम बाघ्या है। यह बताया जा रहा है। अभी हाल ही Maharashtra में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जहां एक कुत्ता अपने मालिक के घर के गेट के पास किसी जानवर के मौजूदगी पर पर तेजी से भोंकता है लेकिन जब कुत्ता गेट के पास पहुंचता है और डर कर जल्दी से भाग जाता है । तभी गेट को फांद कर एक तेंदुआ आता है और इतने बड़े कुत्ते को उठाकर दीवार फांद कर कुत्ते को अपने मुंह में दबोच कर ले जाता है। कुत्ते हमेशा तेंदुए और जंगली जानवरों के शिकार होते रहते हैं लेकिन ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है। जब कोई कुत्ता किसी खूंखार जंगली जानवर को मारकर भगा दे।