Mahant Bajrang Muni: मां सीता के नाम पर जिस शहर का नाम पड़ा सीतापुर आज वहां महिलाओं की इज्जत तारतार कर जय श्री राम के नारे लगाए गए। खुद को तथाकथित संत बताने वाले मुनि दास ने खुलेआम घर में महिलाओं को उठाकर उनका बलात्कार करने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं उसने एक खास समुदाय को निशाना बनाकर उन पर अमर्यादित टिप्पणी भी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस पोस्ट में
जानकारी के मुताबिक, ये मामला 2 अप्रैल शनिवार की बताया जा रहा है। जो की खैराबाद का है, यहां बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि ने नव-संवत्सर के अवसर पर जुलूस निकाला। और ख़ुद कार में बैठे थे और उनके समर्थक सड़क पर नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान उनका ये जुलूस खैराबाद की मस्जिद के सामने पहुंचा तो महंत ने माइक लेकर धर्म विशेष पर कथित तौर पर अशोभनीय टिप्पणी कर डाली, साथ ही महिलाओं को बलात्कार की धमकी दी।
“यहां पास में ही कहीं सूअरों का गांव है, जिन्होंने मेरी हत्या के लिए सूअरों ने 28 लाख रुपए इकट्ठा कर रखे हैं। मैं बहुत प्यार से समझा रहा हूं अगर इस इलाके में कोई एक हिंदू लड़की छेड़ी गई, तो मैं खुलेआम घर से तुम्हारी बहू-बेटियों को उठाकर बलात्कार करूंगा। जिस सूअर बाड़े में 28 लाख रुपए इकट्ठा हैं, सूअर बाड़े के लोग सुन लो, न सूअरबाड़ा रहेगा और न ही तुम रहोगे.”
यही नहीं, इससे भी हैरान करने वाली बात तो ये जब ये खुद को महंत बताने वाले मुनि इस तरह की घटिया बातें कह रहे थे, तो यूपी पुलिस का एक जवान भी मौके पर मौजूद था, लेकिन सब मुकदर्शक बने तमाशा देखते रहे, और महंत को रोकने की कोशिश नहीं की।
इस शर्मशार कर देने वाली घटना को हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अबतक मुनि दास की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, मगर कार्रवाई के नाम पर एफआईआर जरूर लिख ली गई है। जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोग पुलिस पर सवाल उठाने लगे, तब जाकर सीतापुर पुलिस की नींद टूटी. अब पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी.
वहीं इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद के बाद मुनि दास ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए अपने बयान के लिए माफी मांगी है।
Mahant Bajrang Muni वीडियो में कथित रूप से जिनका बलात्कार करने की बात कह रहे थे। उन सभी को माताओं और बहनों कह कर संबोधित किया…और माफी भी मांगी…वीडियो में उन्होने कहा है कि, सभी माताओं-बहनों से मैं माफी मांगता हूं…अगर माताओं-बहनों की आत्मा को मेरी किसी भी बात से ठेस पहुंची है तो इसके लिए मुझे क्षमा करें। आप सभी माताएं और बहनें मेरे लिए पूज्य हैं और मैं सभी नारी जाति का सम्मान करता हूं.”
गौरतलब है कि स्वाति मालिवाल, जो कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हैं…उन्होने सोशल मीडिया द्वारा शुक्रवार को मुनि दास के बेहुदा बयान का संज्ञान लिया और उसकी गिरफ्तारी की मांग की।
इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने इस वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग कर उनसे पूछा है कि ‘कहाँ गई आपकी ‘ठोक दो’ की पॉलिसी? , अपनी दूरबीन उठाइए और दर्शन कीजिए अपने नए भारत का। जहाँ सच/झूट धर्म/अधर्म का पाठ पढ़ाने के बजाए महंत बलात्कारी बयान दे रहें हैं। कट्टरपंथी तत्वों को सरकारी संरक्षण नहीं मिलना चाहिए।
गजब ! 72 साल के बाबा फर्राटे से गाड़ी भगाते पकड़े गए, खुद देखिए
प्रधानमंत्री मोदी और बाइडेन की अहम वर्चुअल बैठक आज, जानिए किन-किन मुद्दों पर होगी चर्चा
औवैसी यहीं नहीं रूके उन्होने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को टैग करते हुए लिखा कि ‘आप तो चुनाव से पहले भी चुप थे, तब भी आपको 80% से ज्यादा मुसलमानों के मत मिले। अखिलेश जी जब काम चुप्पी साधने से ही चल रहा है तो फिर क्या जरूरत है अपनी ज़बान को जहमत देने की क्या जरूरत ? है न?
Mahant Bajrang Muni सवाल ये है कि इस तरह के लोग जो खुद को महंत बताते हैं। वो धर्म को बदनाम कर समाज में जहर घोल रहे है। जो की देश के लिए हानिकारक है। भारत की न्यायपालिका के द्वारा कठोर शब्दों में कई बार टिप्पणियां की गई हैं…इसके बावजूद कुछ लोग सरकार को बदनाम करने की साजिश में लिप्त हैं…इसके लिए प्रदेश सरकार को कठोर कार्रवाई के लिए सोचना चाहिए..जिससे की आने वाले समय में माहौल खराब ना होने पाए…और जनता के बीच सरकार की छवि प्रभाव शाली बनी रहे। वहीं अब देखने वाली बात ये है कि ऐसे तथा कथित संतों के साथ भविष्य में क्या कार्रवाई होगी।