Categories: News

Maggi Price Hike: अब महंगी पड़ेगी नूडल्स पार्टी, हुआ 9.4 फीसदी इजाफा, जानें कितनी ढीली होगी जेब

Published by
Maggi Price Hike

Maggi Price Hike: द मार्च को भारत को चार राज्यों में चुनाव के नतीजे आते ही महंगाई ने फिर एक बार आम आदमी की कमर तोड दी है। वैसे सरकार द्वारा उत्पादों की वृद्धि को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कि गई है किंतु हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले ने अपने उत्पादों की किमत में बढ़ोतरी की है। इसी क्रम में महंगाई की मार अब मैगी (maggi price list) और चाय-कॉफी पर भी पड़ चुकी है। अब हमें 12 रुपये वाली मैगी खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। नेस्ले ने मैगी की कीमतों में 9 से 16 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। बढ़ी हुई कीमतें 14 March से ही लागू हो गई हैं।

12 वाली मैगी के चुकाने होंगे 14

दरों में हुई इस वृद्धि के अनुसार मैगी मसाला नूडल्स (Maggi Masala noodles) का 70 ग्राम वाला पैकेट खरीदने के लिए अब हमें 12 की बजाय 14 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, मैगी के 140 ग्राम वाले पैकेट की कीमत में 3 रुपये की वृद्धि हुई है और 560 ग्राम वाले पैकेट की कीमत में करीब 9.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जिसके बाद अब इस पैकेट की कीमत 96 रुपये से बढ़कर 105 रुपये हो चुकी है।

महंगे हुए चाय और कॉफी भी

Maggi Price Hike

मैगी के अलावा चाय-कॉफी की कीमतों में भी इजाफा हो चुका है। अब इन चीजों के दामों हुए फेरबदल की बात करें तो Bru की कीमतों में 3 से 7 प्रतिशत तक का इजाफा हो गया है। इसके अलावा ब्रू गोल्ड कॉफी के जार की कीमत म भी 3 से 4 प्रतिशत बढ़ा दी गई है।

जाने कितनी महंगी हुई चाय?


कंपनी ने इंस्टेंट कॉफी के पैकेट की कीमत में 3 प्रतिशत से लेकर 6.66 प्रतिशत तक इजाफा कर दिया है। इसके अलावा ताजमहल चाय दामों में भी 3.7 फीसदी से लेकर 5.8 फीसदी तक वृद्धि दर्ज हुई है। वहीं ब्रूक बॉन्ड की चाय में 1.5 प्रतिशत से लेकर 14 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है।

गजब की बारीकी चाहिए चुड़ियाँ बनाने में, खुद देखिए Firozabad की चुड़ी

ऐसे भारतीय गाने जो बने अंतराष्ट्रीय हिट जिनकी दुनियाँ भर में आज भी हैं बहुत लोकप्रियता

महंगी हो गई नेस्कैफे की कॉफी और मिल्क भी


Maggi Price Hike नेस्ले इंडिया के A+milk के एक लीटर वाले पैक की कीमत 4 प्रतिशत से बढ़कर अब 78 रुपये हो चुकी है। वहीं, पहले इस पैककी कीमत 75 रुपये थी। नेस्कैफे क्लासिक का 25 ग्राम वाला पैक अब 2.5 फीसदी बढ़कर 80 रुपये के दाम में उपलब्ध हो गया है, वहीं, पहले इस उत्पाद की कीमत 78 रुपये थी। नेस्कैफे क्लासिक 50 ग्राम वाले पैक की कीमत भी 145 रुपये से बढ़कर 150 रुपये निर्धारित की गई है।

Maggi Price Hike

Recent Posts